पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद रामपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्...

पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद रामपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद रामपुर के कुशल निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मिलक महोदय के पर्यवेक्षण में एंव मुझ थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना केमरी पुलिस द्वारा 02 नफर वारंटी अभियुक्तगण 1.रफीक आलम पुत्र वली मोहम्मद 2.अमानत रसूल पुत्र जमील अहमद निवासीगण कस्बा व थाना कैमरी जनपद रामपुर सम्बन्धित मुकदमा सं0- 12036 /21 धारा 406/504/506 भादवि थाना विनावर जनपद बदांयू दिनांक पेशी 26.05.2025 अपर सिविल जज (जू0डि0) जे0एम0 –न्यायालय सं0-07 जनपद बदांयू को उनके निज मसकनो से गिरफ्तार किया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही कर अपर सिविल जज (जू0डि0) जे0एम0 –न्यायालय सं0-07 जनपद बदांयू के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नामः-
1.रफीक आलम पुत्र वली मोहम्मद 2.अमानत रसूल पुत्र जमील अहमद निवासीगण कस्बा व थाना कैमरी जनपद रामपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीम के नामः-
उ0नि0 श्री देवेन्द्रपाल सिह
का0 1480 वलीखान
(हिमांशु चौहान)
थानाध्यक्ष
थाना-केमरी, रामपुर
संवाददाता
शंकर सिंह
No comments