केरेडारी में हादसा OSL ट्रांसपोर्ट कंपनी के हाईवा वाहन ने लिया युवक की जान। ग्रामीणों में भारी आक्रोश। हाईवा वाहन को किया आग की हवाले। Ke...
केरेडारी में हादसा OSL ट्रांसपोर्ट कंपनी के हाईवा वाहन ने लिया युवक की जान।
ग्रामीणों में भारी आक्रोश। हाईवा वाहन को किया आग की हवाले।
Keredari/Hazaribagh
हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड स्थित केरेडारी कोयला खनन परियोजना क्षेत्र में दिन रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा में एक युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान विकास कुमार राम (उम्र लगभग 34 वर्ष) के रूप में हुई है, पिता तेतर राम जो पांडू गांव का रहने वाला था। विकास BGR मीनिंग इंफ्रा लिमिटेड में कार्यरत था और रोज की तरह अपने काम पर जा रहा था। अपने पिछे 3 बच्चे एवं पत्नी को छोड़ गया।
जिसमे पत्नी कविता देवी के अलावे बडा पुत्र 10 वर्ष का छोटा पुत्र 07 वर्ष तथा पुत्री 05 वर्ष का हैं।
हादसा उस समय हुआ जब विकास सड़क पार कर रहा था और उसी वक्त OSL ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के लिए खनन परियोजना से जुड़े कोयले के परिवहन में लगे हाईवा वाहन ने उसे कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि OSL कोयला ट्रांसपोर्ट कंपनी के वाहन लगातार इस इलाके से तेज गति से गुजरते हैं। हाल ही में केरेडारी के उड़सु के आस पास पहले भी कई बार हादसे हुए है और जान भी गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और सड़क जाम कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवा वाहन को भी आग के हवाले कर दिया और ट्रांसपोर्टिंग कार्य को पूरी तरह ठप करवा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि खनन कंपनियों द्वारा सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है, जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।
ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने और क्षेत्र में सड़क सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की मांग की है। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंची है और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस प्रशासन लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास कर रहा है। वहीं प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। घटना ने एक बार फिर खनन क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है, और यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कब तक निर्दोष लोग ऐसे हादसों का शिकार होते रहेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments