* प्रयागराज ब्लॉक भगवतपुर में माफिया नहीं, विद्यार्थी तैयार हो रहें हैं-सिद्धार्थ नाथ सिंह विधायक* *प्रयागराज में भगवतपुर ब्लॉक पहला निपुण...
*
प्रयागराज ब्लॉक भगवतपुर में माफिया नहीं, विद्यार्थी तैयार हो रहें हैं-सिद्धार्थ नाथ सिंह विधायक**प्रयागराज में भगवतपुर ब्लॉक पहला निपुण ब्लॉक का दर्जा बना*
प्रयागराज 5 अप्रैल, 2025। पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्राथमिक विद्यालय पीपलगांव, प्रयागराज में स्कूल चलो अभियान रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चों को निशुल्क पाठय पुस्तक वितरित करते कहा कि भगवतपुर में संचालित 95 परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयो में निपुण भारत मिशन के अध्ययनरत छात्र/छात्राए पढ़ने लिखने यानी भाषा एवं गणित विषय में दक्षता हासिल किया है। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वर्ष 2017 से पहले केवल 11,000 बच्चे इनरोल होते थे, जबकि वर्तमान में यह संख्या बढ़कर 15,000 हो गई है। यही शहर पश्चिमी वासियों के लिए गौरवान्वित दिन हैं।
श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा मुझे खुशी हैं मैंने वादा किया था कि शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणी बनाऊंगा तो आज प्रयागराज जनपद में भगवतपुर ब्लॉक पहला निपुण ब्लॉक का दर्जा प्राप्त हुआ है। जब 8 विद्यालयों में बायो टॉयलेट बनवाया,15 विद्यालयों में सोलर आरओ, सोलर पंखे , सोलर समरसेबल स्थापित करवाया। अपनी विधायक निधि से चार विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनवाई है, सीएसआर के माध्यम से 36 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाए जाने के लिए बजट लाए हैं अभी और स्कूलों में सर्वे का कार्य चल रहा है।सभी के सहयोग से भगवतपुर विकास खण्ड जनपद प्रयागराज में प्रथम स्थान हासिल किया। निपुण कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना और उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान करना है। श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इस अभियान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि स्कूल चलो अभियान एक सराहनीय पहल है जिसने भारत में शिक्षा की पहुँच को व्यापक किया है। लेकिन इसके सतत् सफल क्रियान्वयन के लिए समाज और शिक्षकों को मिलकर काम करना होगा। जब हर बच्चा स्कूल जाएगा, तभी भारत एक शिक्षित और सशक्त राष्ट्र बनेगा। उन्होंने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजने में सहयोग करें और शिक्षा के प्रति जागरूक रहें। योगी सरकार शिक्षा को प्राथमिकता दे रही है और बच्चों की संख्या में वृद्धि ब्लॉक भगवतपुर में एक सकारात्मक संकेत है। अब भगवतपुर माफिया नहीं विद्यार्थी तैयार हो रहें हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी भगवतपुर सुश्री नीलम शाक्यवार ने सम्बोधन में कहा कि स्कूल चलो अभियान की शुरुआत भारत सरकार द्वारा विशेष रूप से उन बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में लाने के लिए की गई थी, जो किसी कारणवश स्कूल नहीं जा पा रहे थे। यह अभियान सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रारंभ किया गया और इसका लक्ष्य 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करना है। गाँव-गाँव जाकर शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। बाल मेलों, रैलियों, नाटकों, चित्रकला प्रतियोगिताओं, जनसभाओं आदि के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई जाती है। बच्चों को आकर्षित करने के लिए नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें, बेहतरीन यूनिफॉर्म, उत्कृष्ट मध्याह्न भोजन जैसी सुविधाएँ दी रही हैं। कई विद्यालय में प्रोत्साहन योजना चलाई गयी है जिसमें नियमित स्कूल आने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया जा रहा है।
सबसे पहले देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्वागत किया, अरुण कुमार श्रीवास्तव, मसूद अहमद, राजेन्द्र कनौजिया, किरन सिंह, बहार आलम, अकाक्षा शंखधर, हरित जेटली, सुनीता तिवारी,एवं सभी विद्यालयों से प्रधानाध्यापक एवं एक एक सहायक अध्यापक रैली में प्रतिभाग किया।
रिपोर्ट
विजय कुमार मिश्रा
No comments