ब्रह्मर्षि समाज, हजारीबाग के होली मिलन समारोह-2025 में हुआ खूब होलियाना धमाल झारखंडी पारंपरिक व्यंजन, मीठे पकवान, रंग, भंग- ठंडई के साथ ह...
ब्रह्मर्षि समाज, हजारीबाग के होली मिलन समारोह-2025 में हुआ खूब होलियाना धमाल
झारखंडी पारंपरिक व्यंजन, मीठे पकवान, रंग, भंग- ठंडई के साथ होली गीतों की रही बहार
लोकगायिका मनिताश्री और प्रकाश पंडित के गीतों पर खूब लगे ठुमके
बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कहा प्यार सद्भाव का संदेश देता है होली पर्व
Hazaribagh
ब्रह्मर्षि समाज, हजारीबाग द्वारा रविवार को हजारीबाग शहर के रांची पटना- रोड़, उपकार होटल के सामने स्थित प्रोवेश रिसोर्ट परिसर में रंग व राग का रंग- बिरंगा पर्व होली से पूर्व होली मिलन समारोह-2025 का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें उत्साह से लबरेज़ ब्रह्मर्षि समाज, हजारीबाग के लोगों ने रंग- गुलाल से सने गाल के साथ पीले अंग- वस्त्र ओढ़े फगुआ गीतों पर जमकर धमाल किया। इस होली मिलन समारोह में जहां उम्र का बंधन टूट गया वहीं ब्रह्मर्षि समाज के हर उम्र के लोगों के साथ कई महिलाओं ने भी शिरकत की। समारोह परिसर रंगों से सराबोर होकर पूरी तरह होलियाना रंग में रंग गया। इस समारोह में विशेष आकर्षक का केंद्र ख्यातिप्राप्त लोकगायिका मनिताश्री और प्रकाश पंडित ने अपने फगुआ गीतों से उपस्थित लोगों को खूब झुमाया और ठुमके लगाने को मजबूर कर दिया। समारोह की शुरुआत मनिताश्री ने सिया निकले अवधवा की ओर होलिया खेले राम लला.. गीत से किया जिसके बाद हिंदी, भोजपुरी, अवधि भाषा के एक से बढ़कर एक होली और फगुआ गीतों के जरिए गायिका मनिताश्री और प्रकाश पंडित ने समां बांध दिया। उपस्थित लोगों ने भी इनका खूब साथ दिया और नाचते- झूमते हुए समारोह को जमकर इंजॉय किया। रंग- भंग, ठंडई संग जहां जमकर अबीर- गुलाल उड़ा वहीं लोगों ने एक- दूजे को गिले शिकवे भुलाकर गले मिलकर होली की अग्रिम बधाई दी। जिसके बाद पारंपरिक झारखंडी व्यंजन कचरी, बर्रा, पुआ- धुस्क, मीठे पकवान के साथ वेज- नॉन वेज़ स्वादिष्ट भोजन का स्वाद सामूहिक रूप से चखा ।
इस होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर शामिल हुए और उन्होंने भी बड़े आत्मीय भाव से सभी के साथ होली खेलकर समारोह की शोभा बढ़ाई। मौके पर राजेश ठाकुर ने कहा कि होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें बड़े- छोटों और उच्च नीच का भेद मिट जाता है, सेवक- सरकार के बीच की दूरियां खत्म हो जाती है, अपने - पराए सब एक हो जाते है, बरसों के गिले- शिकवे भूलकर दुश्मन भी गले मिल जाते हैं ऐसे रंग और राग के पर्व होली के अवसर पर ब्रह्मर्षि समाज, हजारीबाग का यह आयोजन प्यार और सद्भाव का संदेश बिखेरता है। उन्होंने लोगों को होली किया क्रीम शुभकामनाएं दी साथी कहा कि होली का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाइए ताकि इस पर्व का रंग कभी फीका न पड़े ।
होली मिलन समारोह और चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल लाइव का आनंद साथ साथ उठा रहें थे लोग
ब्रह्मर्षि समाज, हजारीबाग के होली मिलन समारोह-2025 के दौरान शनिवार को क्रिकेट प्रेम का भी अद्भुत जलवा प्रोवेश रिसोर्ट में दिखा। जहां समाज की ओर से क्रिकेट प्रेमियों का विशेष ख्याल रखा गया और होली मिलन समारोह में किसी प्रकार का खलल न हो इसके लिए आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी- 2025 के फाइनल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट विशाल वीडियो स्क्रीन लगाकर लाइव किया गया जहां लोगों ने क्रिकेट के रोमांच के साथ होली का आनंद उठाया ।
आयोजन को सफल बनाने में इनकी रही महत्ती भूमिका
आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के मुकेश कुमार, अर्जुन सिंह, कन्हैया शर्मा, कौशल किशोर सिंह, जालिम सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, अर्जुन सिंह (अमीन साहब), हरि सिंह, नागेंद्र शर्मा, बलराम शर्मा, प्रकाश शर्मा, अजय कुमार साहा, राजीव रंजन सिंह उर्फ राजू सिंह, कन्हैया कुमार सिंह (कार्यक्रम संयोजक) , हिटलर शाही, रंजन चौधरी, प्रफुल्ल सिंह, अनिल कुमार, संत कुमार दीक्षित, अरुण सिंह, डॉ आनंद शाही, मनीष कुमार, सुदामा सिंह, अजय शर्मा सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा। समाज द्वारा आयोजन समिति से जुड़े सभी लोगों को गमछा ओढ़ाकर उनका हौसला बढ़ाया गया ।
समारोह में सम्मानित हुए ब्रह्मर्षि समाज के ये गणमान्य लोग
ब्रह्मर्षि समाज, हजारीबाग के होली मिलन समारोह- 2025 में समाज की ओर से विशेषरूप से प्रो. रामप्रिया बाबू, अर्जुन सिंह ( शिवपुरी), लॉ कॉलेज की प्रो.रश्मि प्रधान, प्रधानाचार्य जयनारायण पाण्डेय, डॉ. वी. पी. सिन्हा, कैलाश बाबू, ज्योतींद्र चौधरी, राधेश्याम शर्मा, रवि शर्मा, एस.के. शर्मा, अनीश कांत सिंह, प्रभात कुमार, विपिन कुमार, अतुल कुमार, राजू कुंवर, अरुण कुमार, अनिल कुमार, रंजन सिंह, मदन सिंह, पी.एन.सिंह, अमन कुमार सहित अन्य लोगों को पीला ग़मछी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ब्रह्मर्षि समाज, हजारीबाग के जिले भर से सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल हुए।
No comments