मां विंध्यवासिनी कॉलेज आफ एजुकेशन' में 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित। Padma/Hazaribagh Ashok Rana पदमा प्रखंड स्थित 'मां ...
मां विंध्यवासिनी कॉलेज आफ एजुकेशन' में 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित।
Padma/Hazaribagh
Ashok Rana
पदमा प्रखंड स्थित 'मां विंध्यवासिनी कॉलेज आफ एजुकेशन' में 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025' के अवसर पर एक संगोष्ठी आयोजित हुआ जिसमें महिलाओं की स्थिति, शिक्षा, अधिकार, विकास तथा समस्याओं सहित अन्य पक्ष पर चर्चाएं हुई। मौके पर डॉ. वीरेंद्र चौरसिया ने कहा कि मातृशक्ति का सामान हमारी संस्कृति का हिस्सा है। प्रो. जितेंद्र झा ने कहा कि महिलाओं के सम्मान के बिना हम विकसित समाज की कल्पना नहीं कर सकते। प्रो. शनि देव कुमार ने कहा कि जिस क्षेत्र में भी महिलाओं को अवसर मिला है उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन प्रस्तुत किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. तनुज गुप्ता तथा मंच संचालन प्रशिक्षु काजल कुमारी ने किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं में कामेश्वर कुमार पांडे काजल कुमारी, निशांजलि, स्नेहलता, सिंपल कुमारी, सुलोचना कुमारी, भारती कुमारी, प्रिया कुमारी, विक्की कुमार तथा साहिल कमर प्रमुख रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
9835533100
No comments