FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा थाना महोबकंठ चौकी प्रभारी सौरा पर तैनात सुभाष चन्द्र तिवारी का हार्ट ए टैक्सी निधनNews

  थाना महोबकंठ चौकी प्रभारी सौरा पर   तैनात सुभाष चन्द्र तिवारी का हार्ट ए टैक्सी निधन  महोबा के थाना महोबकंठ क्षेत्रअन्तर्गत चौकी सौरा प्रभ...





 थाना महोबकंठ चौकी प्रभारी सौरा पर   तैनात सुभाष चन्द्र तिवारी का हार्ट ए टैक्सी निधन 

महोबा के थाना महोबकंठ क्षेत्रअन्तर्गत चौकी सौरा प्रभारी के रूप में तैनात उ0नि0 सुभाष चन्द्र तिवारी निवासी- जनपद भदोही पीएनओ0 जिनकी आज अचानक तबियत खराब होने पर उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज  दौरान हार्ट अटैक से इनकी मृत्यु हो गयी है।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल एवं पुलिस परिवार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में आरक्षी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी एवं पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल सहित अन्य अधि0/कर्म0 द्वारा मौन धारण कर सलामी देकर शोक संवेदना व्यक्त की गयी एवं पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान सहित सशस्त्र गार्द के साथ उनके गृह जनपद भदोही भेजा गया । उपनिरीक्षक की असमय मृत्यु से समस्त पुलिस परिवार गमगीन है, दिवंगत उ0नि0 के परिजनों/प्रियजनों के संबल हेतु हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा दिवंगत उपनिरीक्षक के परिजनों से वार्ता कर शोक संवेदना व्यक्ति की गई है एवं परिजनों को पुलिस परिवार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़,  हर्षिता गंगवार, क्षेत्राधिकारी नगर,  दीपक दुबे, पीआरओ अरविन्द सिंह गौर सहित महोबा पुलिस परिवार के अधि./कर्म. सहित दिवंगत उ0नि0 के परिजन/प्रियजन मौजूद रहे।

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close