* जूडो चैंपियन लगन लक्ष्यकार को विधायक बृजभूषण सिंह ने दी बधाई* चरखारी (महोबा) जिले की छात्रा लगन लाक्षाकार आगामी 2028 में संयुक्त राज्य अ...
*जूडो चैंपियन लगन लक्ष्यकार को विधायक बृजभूषण सिंह ने दी बधाई*
चरखारी (महोबा) जिले की छात्रा लगन लाक्षाकार आगामी 2028 में संयुक्त राज्य अमेरिका के लांस एंजिल्स में होने वाले ओलम्पिक खेलों में भारतीय जूडो टीम से प्रतिनिधित्व करेगी.
स्पोर्ट्स अथारिटी आफ इण्डिया के परफार्मेन्स डाइरेक्टर यशपाल सोलंकी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक लगन लक्षकार को 57 किलो ग्राम वर्ग में जूडो के लिए चयनित किया गया है. उसने पिछले दिनों महाराष्ट्र के पुणे में हुयी राष्ट्रीय चेम्पियन शिप में गोल्ड मेडल जीत कर देश की टीम में अपनी जगह बनाई है. भारत सरकार द्वारा उसे इस हेतु आवश्यक प्रशिक्षण दिलाने के लिए 25 मार्च को जार्जिया भेजा जा रहा है.जिस पर चरखारी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बृजभूषण सिंह उर्फ गुड्डू राजपूत ने कुमारी लगन लक्ष्यकार को बधाई दी।
उल्लेखनीय है की खेल कूद के क्षेत्र में महोबा जिले का देश दुनिया में नाम रोशन करने वाली छात्रा लगन लक्षकार यहां चरखारी क्षेत्र में रिवई गाँव के स्थित पंडित दीन दयाल मॉडल स्कूल में इंटर मीडिएट (12वीं ) की छात्रा है.इसके पहले उसने त्रिपुरा में आयोजित स्कूल गेम्स में आल इण्डिया स्तर पर तीसरी रेंक हासिल की थी. जिसके बाद उसे नेशनल खिलाया गया. जिसमे क्वालीफाई करके उसने राष्ट्रीय टीम में मुकाम पाया है. सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते हुये लगन लक्ष्यकार ने महज पांच वर्ष की उम्र से जूडो कराटे का कठिन अभ्यास किया है.इन दिनों वह स्पोर्ट अथारिटी आफ इण्डिया भोपाल में प्रशिक्षणरत है।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
.
No comments