FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

औरैया जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ नगर पालिका इंटर कॉलेज News

          जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ नगर पालिका इंटर कॉलेज औरैया में नेहरू युवा कें...

         


जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ नगर पालिका इंटर कॉलेज औरैया में नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय भारत सरकार ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अनूप गुप्ता को माला पहनकर एवं मूमेंटो को देकर सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि ने विजई प्रतिभागियों को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने कहा खेलकूद से प्रेम की भावना जागृत होती है आपसी सद्भावना एवं आत्म बल में वृद्धि होती है खेलकूद वह विधा है जो सदियों से चली आ रही है आज नई-नए तरीके अपना कर जैसे जिम स्वास्थ्यवर्धक दवाइयां इस्तेमाल कर अपना शरीर बनाना चाहते जबकि खेल कूद से शरीर में प्रतिरोधी क्षमता बढ़ती है और आत्म बल में वृद्धि होती है युवा शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद की विधाओं को भी अपनाऐ युवा सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपना विकास करें और समाज में अपना नाम रोशनकरें इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र के अनवर वारसी ने कहा आए हुए सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रतिभागियों को लगन और निष्ठा से कार्य करने का संदेश दिया उन्होंने कहा की मन में अगर विश्वास है तो ऊंचाइयों को जरूर छू सकते हो लगातार कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करने वाले सफल होते हैं अच्छे खिलाड़ियों को विभाग द्वारा सम्मानित भी किया जाता है और प्रोत्साहन भी दिया जाता है ब्लॉक स्तर से विजई प्रतिभागियों को जिले स्तर पर प्रतिभा करने का अवसर मिला और जिले स्तर पर विजई प्रतिभागियों को प्रदेश स्तर पर प्रतिभा करने का मौका मिलेगा संभवतः यह कार्यक्रम फरवरी के अंत में होगा और प्रदेश स्तर से विजई प्रतिभागी देश स्तर पर अपना हुनर दिखाने का कार्य करेंगे


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य सुनील मिश्रा ने आए अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर प्रमुख रूप से आदर्श ललित सर्वेश बाथम लेखाकार अभय पांडेमोहित परमार अनुज तिवारी शिव इंटर कॉलेज की प्रबंधक रवि राजपूत गर्ल्स कबड्डी में प्रथम स्थान बिधूना टीम ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान शहार टीम ने दौड़ में प्रथम स्थान अभय राज ने प्राप्त किया स्लो साइकिल दौड़ अनुष्का बैडमिंटन में राधिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अजीतमल प्रथम द्वितीय स्थान शहार नेप्राप्त कियाकार्यक्रम का संचालन योगाचार्य अजय कुमार ने किया

 ब्यूरो रिपोर्ट 

 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close