औरैया जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ नगर पालिका इंटर कॉलेज News
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ नगर पालिका इंटर कॉलेज औरैया में नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय भारत सरकार ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अनूप गुप्ता को माला पहनकर एवं मूमेंटो को देकर सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि ने विजई प्रतिभागियों को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने कहा खेलकूद से प्रेम की भावना जागृत होती है आपसी सद्भावना एवं आत्म बल में वृद्धि होती है खेलकूद वह विधा है जो सदियों से चली आ रही है आज नई-नए तरीके अपना कर जैसे जिम स्वास्थ्यवर्धक दवाइयां इस्तेमाल कर अपना शरीर बनाना चाहते जबकि खेल कूद से शरीर में प्रतिरोधी क्षमता बढ़ती है और आत्म बल में वृद्धि होती है युवा शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद की विधाओं को भी अपनाऐ युवा सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपना विकास करें और समाज में अपना नाम रोशनकरें इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र के अनवर वारसी ने कहा आए हुए सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रतिभागियों को लगन और निष्ठा से कार्य करने का संदेश दिया उन्होंने कहा की मन में अगर विश्वास है तो ऊंचाइयों को जरूर छू सकते हो लगातार कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करने वाले सफल होते हैं अच्छे खिलाड़ियों को विभाग द्वारा सम्मानित भी किया जाता है और प्रोत्साहन भी दिया जाता है ब्लॉक स्तर से विजई प्रतिभागियों को जिले स्तर पर प्रतिभा करने का अवसर मिला और जिले स्तर पर विजई प्रतिभागियों को प्रदेश स्तर पर प्रतिभा करने का मौका मिलेगा संभवतः यह कार्यक्रम फरवरी के अंत में होगा और प्रदेश स्तर से विजई प्रतिभागी देश स्तर पर अपना हुनर दिखाने का कार्य करेंगे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments