कमता में शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमरांव सिंह की शहादत दिवस सौहार्दपूर्ण मनाया गया फ्लाई ऐश से हो रहे बीमारियो का शिकायत मुझ तक पहुंचेगा ...
कमता में शहीद शेख भिखारी एवं टिकैत उमरांव सिंह की शहादत दिवस सौहार्दपूर्ण मनाया गया
फ्लाई ऐश से हो रहे बीमारियो का शिकायत मुझ तक पहुंचेगा तो इस पर त्वरित संज्ञान लेकर किया जायेगा तालाबंदी: स्वास्थ मंत्री
News 24 First Express
ब्यूरो रिपोर्ट
Tandwa/ Chatra
टंडवा(चतरा): प्रखंड के कमता गांव मे बुधवार को शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमरांव सिंह का शहादत दिवस सुभान मिया की अध्यक्षता में मनाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि सूबे के स्वास्थ मंत्री इरफान अंसारी व पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता, पूर्व विधायक किशुन दास,पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला शामिल हुए। जहां आयोजक समिति सदस्यों द्वारा अतिथियों को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा शेख बिहारी एवं टिकैत उमराव सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे स्वास्थ मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि शाहिद शेख बिहारी और टिकैत उमराव सिंह देश की आजादी के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी है।
परंतु उन शहीदों को सम्मान नही मिल पाया है उन्हें वाजिब सम्मान मिलना चाहिए था।इरफान अंसारी ने आगे कहा कि टंडवा प्रखंड क्षेत्र में एनटीपीसी व सीसीएल की कई परियोजना संचालित है उन परियोजनाओं के विकास के लिए हजारों रैयतों ने अपनी पूर्वजो की जमीन दी है,लेकिन कंपनियो ने रैयतों को वाजिब हक अधिकार नही दिया जाना अफसोस कि बात है। अब झारखंड में अबुआ सरकार है आम लोगो का कार्य हो रहा है। उन्होंने कंपनी प्रबंधनों को चेताते हुए कहा कि जल्द रैयतों के हित मे कार्य करे झारखंड सरकार के नियम अनुसार 75% प्रतिशत रोजगार दे अन्यथा परिणाम भुगतना होगा।
डॉ इरफान अंसारी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि टंडवा में फ्लाई ऐश से हो रहे बीमारियो का शिकायत मुझ तक पहुंचेगा तो इस पर त्वरित संज्ञान लेकर तालाबंदी किया जाएगा। यहां के लोग धूल गर्दा खाने के लिए अपनी पूर्वजो की विराशत को नही दिया हैं उन्होंने स्थानीय प्रशासन को भी चेताया कि प्रबंधन का हमदर्द नही बने ग्रामीणों के हित में कार्य करे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी समस्या के लिए सीधे जुड़े निश्चित रूप से उसका समाधान होगा।
इस मौके पर ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस कार्यकारी अध्यक्ष हाजी मंजूर अहमद अंसारी, मोमिन कॉन्फ्रेंस प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली कार्यक्रम की शोभा बढ़ाया। इस मौके पर जीप सदस्य सुभाष यादव,मुखिया सबिदा खातून,मुखिया विश्वजीत उरांव, रबिन्द्र सिंह,गुंजन सिंह,नवल यादव,सुबेश राम,नीरज तिवारी,रोशन अंसारी,अध्यक्ष सईद अंसारी, उपाध्यक्ष मोबिन अंसारी, कोषाध्यक्ष जियाउल हक अंसारी, सचिव गुलाम सरवर,नियामुद्धीन अंसारी,मोईन अंसारी,समेत समिति अन्य उपस्थित थे।
विज्ञापन के लिए सपर्क करें।
9835533100
No comments