FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

कबरई महोबा आगरा को हरा सेमीफाइनल में पहुंची कानपुर की टीमNews

  आगरा को हरा सेमीफाइनल में पहुंची कानपुर की टीम कबरई महोबा - कबरई ब्लॉक के उटियां गांव में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में आगरा और कानपुर के ...



 आगरा को हरा सेमीफाइनल में पहुंची कानपुर की टीम

कबरई महोबा - कबरई ब्लॉक के उटियां गांव में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में आगरा और कानपुर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें आगरा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया आगरा के कप्तान को पहले फील्डिंग करने का निर्णय काफी महंगा पड़ा कानपुर टीम के खिलाड़ी प्रियांश ने सत्रह रन सत्यम ने तीन रन गौरव इकतीस रन भोला सिंह उनतीश रन व शमीर द्वितीय के छत्तीस रन की बदौलत कानपुर की टीम ने निर्धारित बीस ओवर में एक सौ सत्तावन रन बनाए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी आगरा की टीम के बल्लेबाज ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके और मात्र सतासी रन ही पूरी टीम आउट होकर पवेलियन लौट गई और कानपुर की टीम ने यह मुकाबला सत्तर रन से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया मैच के हीरो रहे समीर द्वितीय ने पहले बल्लेबाजी में कमाल दिखाते हुए शानदार छत्तीस रन बनाए तो वहीं आगरा की टीम के चार बल्लेबाजों को पवेलियन का मुंह दिखाया छत्तीस रन और चार विकेट पर समीर द्वितीय को मुख्य अतिथि करणी सेना के जिलाध्यक्ष अनुज सिंह राजावत में मैंन ऑफ द मैच दिया इस अवसर पर टूर्नामेंट आयोजक अरुण कुमार सिंह कुन्नू राजा,शिवम् सिंह,संतोष शर्मा,अभय सिंह,राहुल सिंह, कमेंट्रेटर कैलाश सिंह,मृदुल सिंह,संजय सिंह चौहान,सोनू सिंह भदौरिया,अतुल सिंह सहित सैकड़ों की तादाद में दर्शक उपस्थित रहे

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close