*उप जिला अधिकारी कुलपहाड़ के ढुलमुल रवैया से हो रहा पत्थर राखी से नाला निर्माण* *समाजसेवियों द्वारा तहसील दिवस में शिकायत देने के बावजूद...
*उप जिला अधिकारी कुलपहाड़ के ढुलमुल रवैया से हो रहा पत्थर राखी से नाला निर्माण* *समाजसेवियों द्वारा तहसील दिवस में शिकायत देने के बावजूद आखिर क्यों नहीं हो रही घटिया निर्माण पर कार्यवाही आखिर क्यों*
महोबा *योगी सरकार भले ही भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हो पर उनकी ही पार्टी से जीते नगर पंचायत अध्यक्ष एवं महोबा नगर पालिका अध्यक्ष लगातार भ्रष्टाचार को कहीं ना कहीं बढ़ावा दे रहे हैं और योगी सरकार की छवि निरंतर धूमिल करने में मशगूल हैं*
*गौरतलब हो कि कुलपहाड़ नगर पंचायत के द्वारा नगर में गोंदी तिराहा से लेकर मिशन कंपाउंड तक पत्थर राखी मिलकर लाखों की लागत से नाला निर्माण किया जा रहा है जिससे यह नाला एक बरसात में टूट कर खराब हो जाए और नगर पालिका को दोबारा मौका फिर मिले नाला निर्माण करने के लिए जिससे सरकार को लाखों का चुना दोबारा लगाया जा सके क्योंकि नाला निर्माण कर रहे ठेकेदार द्वारा लगातार घटिया सामग्री लगाकर नाला निर्माण किया जा रहा है वही हम आपको बता दें कि नगर पंचायत अध्यक्ष से वार्तालाप करने पर उन्होंने नाला निर्माण में पत्थर राखी लगने की बात कही है इससे कहीं ना कहीं यह प्रतीत होता है कि भ्रष्टाचार की जड़े कितनी मजबूत है वही हम आपको बता दें की योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त अभियान को उन्हीं की पार्टी से जीते अध्यक्ष भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर पलीता लग रहे हैं क्योंकि नगर पंचायत द्वारा जो नाला लाखों रुपए की लागत से निर्माण किया जा रहा है वह जनता के गले नहीं उतर रहा है क्योंकि नाला निर्माण करते समय भारी तादाद में पत्थर राखी का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि सरकारी अभिलेखों में नाला निर्माण में पत्थर राखी ना लगाने का जिक्र है फिर भी ठेकेदार द्वारा किसकी शह पर पर लगातार घटिया नाला निर्माण किया जा रहा है*
*अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले समय में पत्थर राखी नाला निर्माण कर रहे ठेकेदारों के ऊपर सरकारी हंटर चलता है या नहीं*
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments