FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा तीन फायरमैनो को प्रशस्ति पत्र देकर एसपी ने किया सम्मानितNews

  तीन फायरमैनो को प्रशस्ति पत्र देकर एसपी ने किया सम्मानित महोबा। महानिदेशक, उ0प्र0 अग्निशमन तथा आपात सेवायें द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र क...




 तीन फायरमैनो को प्रशस्ति पत्र देकर एसपी ने किया सम्मानित

महोबा। महानिदेशक, उ0प्र0 अग्निशमन तथा आपात सेवायें द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र को पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा फायर सर्विस महोबा में तैनात 3 पुलिस कर्मियों (फायरमैन) को प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा उनको उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी गयी।
बताते चलें कि 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री अविनाश चन्द्र, महानिदेशक उ0प्र0 अग्निशमन तथा आपात सेवायें द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र को बीते 3 फरवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक महोबा, पलाश बंसल द्वारा फायर सर्विस महोबा में तैनात 3 पुलिस कर्मियों (फायरमैन) क्रमशः 1. आगम सैनी 2. महेश कुमार पाण्डेय 3. मनीराम प्रजापति को प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा उनको उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी गयी।
           महानिदेशक द्वारा प्रंशसा करते हुये कहा गया कि विगत वर्ष 2024 में आपके द्वारा प्रभारी अग्निशमन अधिकारी देवेश तिवारी के कुशल नेतृत्व में अपने जनपद में नियुक्ति के दौरान अग्नि निवारण एवं अग्निशमन के साथ-साथ अन्य आपात कालीन प्रतिक्रियाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुये न केवल आम जनमानस की सेवा की गई, अपितु अग्निशमन विभाग का मान भी बढ़ाया गया, जिसकी उन्होंने प्रशंसा की है, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि विभाग द्वारा भविष्य में भी जनता की सेवा एवं विभाग की छवि उज्जवल करने हेतु पूर्ण मनोयोग तथा निष्ठा के साथ कार्य किये जायेंगे

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close