प्रयागराज पर पत्रकार से अभद्रता करने पर महोबा की पत्रकारों पर आक्रोश जिला अधिकारी को सोपा ज्ञापन महोबा में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आ...
प्रयागराज पर पत्रकार से अभद्रता करने पर महोबा की पत्रकारों पर आक्रोश जिला अधिकारी को सोपा ज्ञापनमहोबा में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ की कवरेज करने के दौरान पत्रकारों से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अभद्रता करने के मामले सामने आने के बाद से बुन्देलखण्ड के महोबा जिले के पत्रकारों में आक्रोश दिखाई दे रहा है। पत्रकार संगठनों के बैनर तले इकट्ठा हुए दर्जनों पत्रकारों ने महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब एवं प्रेस क्लब महोबा आदि पत्रकार संगठनों के बैनर तले एकत्र हुए दर्जनों पत्रकारों ने महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया है कि प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ की कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आएदिन अभद्रता करने के मामले सामने आ रहे हैं। पत्रकारों से की जा रही अभद्रता के वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं,जो प्रदेश में पत्रकारों के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की जा रही है अभद्रता को प्रदर्शित करते नजर आ रहे हैं। महाकुंभ की कवरेज करने के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पत्रकारों से की जा रही अभद्रता से देश और प्रदेश के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। पत्रकारों ने महामहिम राज्यपाल से मामले की उच्च स्तरीय जांच करा पत्रकारों से कवरेज करने के दौरान अभद्रता करने वाले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ उचित दंडानात्मक कार्रवाई करने के लिए प्रदेश सरकार को निर्देशित करने की मांग की है। पत्रकारों ने बताया कि कहने को तो पत्रकारिता चौथा स्तंभ है लेकिन हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पत्रकारों से की गई अभद्रता से पत्रकारों के आत्मसम्मान को ठेस पहुँची है और पत्रकारों में रोष व्याप्त है। अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब एवं प्रेस क्लब महोबा की जनपद इकाई ने ऐसे मामलों को रोकने के लिए महाकुम्भ कवरेज के दौरान पत्रकारों से अभद्रता करने के मामले में दोषी पुलिस और प्रशासनिक कर्मियों,अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की प्रदेश सरकार से मांग की है। ताकि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ती न हो सके और पत्रकार निडर होकर पत्रकारिता कर सकें। इस दौरान अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब जिलाध्यक्ष वहीद अहमद,प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय मिश्रा,प्रेस क्लब के वरिष्ठ महामंत्री ए.के.त्रिपाठी,अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब के जिला महामंत्री रविन्द्र मिश्रा,बिहारी लाल गाडगे,जयप्रकाश द्विवेदी,अफसार अहमद,उमाकान्त द्विवेदी,विष्णु गुप्ता,इमामी खां, जावेद बागवान,शहबाज राईन,रसीद कुरैशी, धीरेंद्र सिंह चौहान,पंकज गुप्ता,अनुज शर्मा,सौरभ अग्रवाल,केशव भार्गव, राजेश चतुर्वेदी,अशोक बाजपेई,विराग पचौरी,राजेन्द्र तिवारी, विष्णु गुप्ता,शिव प्रताप सिंह,गोरेलाल कुशवाहा,धरमवीर सेन आदि दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments