FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

बारियातु गुरगुटिया हनुमान मंदिर के प्रांगण में सरस्वती पूजा मनाया।

  बारियातु गुरगुटिया हनुमान मंदिर के प्रांगण में सरस्वती पूजा मनाया। केरेडारी / अशोक राणा  केरेडारी प्रखंड अन्तर्गत पंचायत बारियातु के गुरगु...

 


बारियातु गुरगुटिया हनुमान मंदिर के प्रांगण में सरस्वती पूजा मनाया।



केरेडारी /

अशोक राणा 



केरेडारी प्रखंड अन्तर्गत पंचायत बारियातु के गुरगुटिया हनुमान सह शिव मंदिर के प्रांगण में एवं उत्क्रमित विद्यालय गुरगुटिया माँ सरस्वती पूजा संपन्न हुई बसंत पंचमी का यह पावन अवसर पर ज्ञान विद्या और समृद्धि का प्रतीक है। सनातन धर्म में मां सरस्वती को बुद्धि, ज्ञान,वाणी और शिक्षा की देवी माना जाता है सरस्वती पूजा का विद्यार्थियों के लिए विशेष महत्व है यह पर्व विशेष रूप से हर वर्ष माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है इस दिन विद्यार्थियों और विद्वान मां शारदे की पूजा कर बुद्धि में वृद्धि और विद्या प्राप्त करने की कामना करते हैं इसलिए मां शारदे को वाणी की देवी भी कहा जाता है माँ सरस्वती की कृपा से हर परिवार में सुख-शांति बनी रहे, माँ सरस्वती का आशीर्वाद सदैव बना रहे और सभी की मनोकामना पूरा हो 

पूजा समिति का मेंबर विशाल सत्या,रॉक स्टार अजय,अशीष ठाकुर,करण ठाकुर,मुकेश ठाकुर,अनीश ठाकुर, दीपक प्रजापति,सोनू साहू,मिस्टर बाबू अजय,सचिन ठाकुर,दीपक ठाकुर,गणेश साव,विक्रम शर्मा, संदीप ठाकुर,निरंजन गुप्ता, आशीष कुमार,विक्रम कुमार साहू,रंजन कुमार,सूरज राणा, विजय राणा,बजरंग राणा,नीरज राणा,सूरज प्रजापति,शिवम राणा,मनीष राणा,सुभाष राणा, प्रजापति राहुल,संतोष प्रजापति, सचिन राणा,रवि प्रजापति, कृष्णा साव,लोकेश ठाकुर,इन सभी लोगों ने पूजा समाप्त कर विधि विद्वान के साथ आरती लेकर पूजा समाप्त किया गया पूजा के अंत में खिचड़ी का भोग लगाकर पूरे गांव में वितरण किया गया एवं प्रसाद का वितरण किया गया।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close