प्रखण्ड के सभी क्षेत्रों मे धूमधाम से सरस्वती पूजा सम्पन्न। केरेडारी केरेडारी प्रखण्ड क्षेत्र के सभी पंचायतों मे 3 फरवरी को सरस्वती पूजा...
प्रखण्ड के सभी क्षेत्रों मे धूमधाम से सरस्वती पूजा सम्पन्न।
केरेडारी
केरेडारी प्रखण्ड क्षेत्र के सभी पंचायतों मे 3 फरवरी को सरस्वती पूजा पुरे धूम धाम से मनाया गया। क्षेत्र के उच्च विद्यालय गर्री कलां, परमेश्वरी डीएवी गर्री खुर्द, झारखंड पब्लिक स्कूल बरियातु, मध्य विद्यालय कंडाबेर, बारियातु, गुरगुटीया, बेलतु, पतरा, केरेडारी, पचड़ा, पेटो सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानो मे शिक्षक एवं विधार्थियो के द्वारा सरस्वती पूजा शान्ति पूर्ण किया गया। और तमाम शिक्षक एवं विधार्थियो ने मिलकर माँ सरस्वती के आराधना करते हुए नजर आए। वही कंडाबेर के तुरी टोला, शान्ति युवा क्लब, मां शारदा समिती नबाब चौक कंडाबेर, हनुमान सह शिव मन्दिर गुरगुटीया, लक्ष्मी मंदिर बाजार टांड़ समेत गांवों के चौक चौराहों में भी भक्ति भाव के साथ मां सरस्वती की पूजा करते देखा गया।
नम आंखों से मां सरस्वती की दी गई विदाई
विभिन्न शिक्षण संस्थानो एवं गांव के चौक चौराहा मनाया गया सरस्वती पूजा दिन मंगलवार 4 फरवरी को नमन आंखों से विदाई दी गई। स्कूली छात्रों एवं एवं युवाओं ने शोभा यात्रा में शिरकत लिए।
कंडाबेर पंचायत मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष दिनेश साव पंचायत के सभी पूजा स्थल में किया भ्रमण।
कंडाबेर पंचायत मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष दिनेश साव ने पंचायत के सभी पूजा स्थलों में भ्रमण कर माथा टेका और आशीर्वाद लिया। मुखिया दिनेश साव ने कहा माता सरस्वती ज्ञान की देवी है। इन्हीं के ज्ञान से पूरा संसार चलता है पूजा शांतिपूर्ण मनाएं किसी से लड़ाई झगड़ा ना करें। इस दौरान कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष सुरेश राम, वार्ड प्रतिनिधि प्रभु तुरी रघु तुरी, वार्ड प्रतिनिधि सूरज रजक , अर्जुन साव, प्रकाश साव समेत कई लोग मौजूद थें।
ब्यूरो रिर्पोट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments