पदमा विंध्यवासिनी कॉलेज में मां सरस्वती को नम आंखों से दी गई विदाई। पदमा हजारीबाग अशोक राणा हजारीबाग के पदमा प्रखंड के मां विंध्यवासिनी क...
पदमा विंध्यवासिनी कॉलेज में मां सरस्वती को नम आंखों से दी गई विदाई।
पदमा हजारीबाग
अशोक राणा
हजारीबाग के पदमा प्रखंड के मां विंध्यवासिनी कॉलेज में मां सरस्वती को शिक्षा एवं शिक्षिकाएं छात्र छात्रा नम आंखों से मां की विदाई दिए गए संस्थापक डॉ अनूप कुमार मेहता, उपसचिव अजीत कुमार, निर्देशक रवि प्रकाश के साथ प्राध्यापकों में डा. तनुजा गुप्ता, डा. बीरेन्द्र चौरसिया, प्रो. जितेंद्र झा, डॉ सुनील कुमार वर्मा, प्रो. सरिका मेहता, डॉक्टर. प्रियंका कुमारी, प्रो. अंशु रोजलीन लकड़ा, डा. नीतू उपाध्याय, प्रो. शनि देव कुमार, प्रो. राजेश कुमार, प्रो. अविनाश कुमार, प्रो. चंद्रशेखर प्रसाद, प्रो. प्रभात कुमार रवि तथा प्रो. अजीत कुमार साथ ही मून कुमारी, जितेंद्र कुमार, मिथिलेश कुमार, अशोक कुमार अरविंद कुमार, संजय राणा, अनुपम कुमार बबलू कुमार तथा अक्षय मौजूद थे।
प्रशिक्षुओं में धनंजय कुमार पांडे, सोनू मेहता, संध्या कुमारी, पूजा, गुणवंती, रंजन, कृपाल, अमित, मनीष महेंद्र, कामेश्वर, प्रेरणा, सारिका, रेनू, आलिया, सुमन, आशीष कुमार रजक, विक्रम, कामेश्वर राम, बिट्टू कुमार, गुनगुन कुमारी, प्रिया, प्रीत मिश्रा, प्रिया वर्मा, निशांजलि तथा विकी आदि उपस्थित रहे।
No comments