खान पान को लेकर बीडीओ विरहोर टोला में किया निरीक्षण। Keredari/Hazaribagh केरेडारी के चट्टीबारियतु पंचायत अंतर्गत पगार ग्राम के विरहोर टो...
खान पान को लेकर बीडीओ विरहोर टोला में किया निरीक्षण।
Keredari/Hazaribagh
केरेडारी के चट्टीबारियतु पंचायत अंतर्गत पगार ग्राम के विरहोर टोला में 07 फरवरी दिन शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुमन कुमार शर्मा मौजूद रहें।
निरीक्षण के क्रम में बिरहोर टोला में संचालित स्कूल के बच्चों के मिड डे मिल की जांच की गई , जिसमे सप्ताहिक मीनू के आलोक में भोजन वितरण किया जा रहा था एवं साथ ही कॉल कंपनी ऋत्विक द्वारा सभी विरहोर के बीच भोजन का वितरण किया जा रहा था। निरीक्षण के क्रम में टोला में निर्मित दो जल मीनार में एक ख़राब पाया गया जिस संबंध में पेय जल विभाग के कनीय अभियंता से बात करते हुए सुधार करवाने का निर्देश दिया गया।
टोला में बहुतों महिलाओं द्वारा अगरबत्ती का भी निर्माण किया जा रहा था। प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने उक्त महिलाओं से बात किया। जिसमे महिला द्वारा एक दिन में 700 से 800 अगरबत्ती का निर्माण किया जाने एवं कार्य में 80 से 100 रुपया आमदनी की बात बताई गई। टोला में काफ़ी समय व्यतीत करते हुए आदिम जनजाति के लोगो से हाल चाल एवं सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओं के विषय में परिचर्चा की गई । साथ में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुमन कुमार भी उपस्थित रहें।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments