रिपोर्ट -विकास चौहान हाथरस दिनांक 31/01/2025 को हाथरस शहर के अलीगढ़ रोड पर भारतीय स्टेट बैंक की SME शाखा का शुभारंभ हुआ। शाखा का लोकार्...
रिपोर्ट -विकास चौहान
हाथरस
दिनांक 31/01/2025 को हाथरस शहर के अलीगढ़ रोड पर भारतीय स्टेट बैंक की SME शाखा का शुभारंभ हुआ। शाखा का लोकार्पण भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन श्री सीताराम एस शेट्टी ने नई दिल्ली स्थित प्रधान कार्यालय से वर्चुअल रूप से किया। भारतीय स्टेट बैंक की SME शाखा में उद्यमियों एवं व्यापारियों को पचास लाख से अधिक के ऋण वितरण किये जायेंगे।
No comments