FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

औरैया सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो /प्रधानाध्यापकों के नेतृत्व क्षमता में संवर्द्धन सम्बंधित पांच दिवसीय प्रशिक्षणNews

 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो /प्रधानाध्यापकों के नेतृत्व क्षमता में संवर्द्धन सम्बंधित पांच दिवसीय प्रशिक्षण...



 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो /प्रधानाध्यापकों के नेतृत्व क्षमता में संवर्द्धन सम्बंधित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अजीतमल में समाप्त हुई| प्रशिक्षण में कुल 56 विद्यालयों के प्रधानाचार्य /प्रधानाध्यापको ने प्रतिभाग किया|पांच दिवसीय प्रशिक्षण में प्रधानाचार्यो /प्रधानाध्यापकों को विद्यालय स्तर पर कुशल नेतृत्व के गुणो से सम्बंधित विभिन्न बिंदुओं के बारे में बताया गया और गतिविधियां करवाई गयी|प्रशिक्षक डा. निधि अवस्थी ने बताया कि प्रधानाचार्यो के समक्ष जो भी समस्याएं उत्पन्न होती हैं उन्हें आपस में बातचीत करके कैसे दूर किया जा सकता है, इसका तरीका बताया गया| सीमित संसाधन उपलब्ध होने पर भी किस तरीके से प्रधानाचार्य अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता से विद्यालयों का संचालन करते हैं यह महत्वपूर्ण होता हैं|उन गुणों को विकसित करने का प्रशिक्षण इस पांच दिनों में दिया गया|चर्चा परिचर्चा सत्र के दौरान सभी प्रधानाध्यापकों/प्रधानाचार्यों में प्रशिक्षण में अपने महत्वपूर्ण विचारो को एक दूसरे से साझा किया|प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे जिलाध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद् सुनील मिश्रा ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण समय समय पर होते रहना चाहिए जिससे कि प्रधानाचार्यो नेतृत्व क्षमता का विकास होता रहे|प्रतिभागी अध्यक्ष प्राधानाचार्य परिषद् कृष्ण मोहन उपाध्याय ने कहा कि प्रशिक्षण में काफी कुछ सिखने का अवसर प्राप्त हुआ|निश्चित तौर पर विद्यालय नेत्तृत्व में इस प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा| प्रशिक्षण के अंतिम दिन के अंतिम सत्र में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया!

 ब्यूरो रिपोर्ट 


No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close