प्रेस नोटः- थाना कैमरी जनपद रामपुर दिनांक 08.01.25 twitter-@rampurpolice FB-रामपुर पुलिस ...
प्रेस नोटः- थाना कैमरी जनपद रामपुर दिनांक 08.01.25
twitter-@rampurpolice FB-रामपुर पुलिस Telegram-@rampurpolice
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद रामपुर द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद रामपुर के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी मिलक महोदय के नेतृत्व में थाना केमरी पुलिस द्वारा 02 नफर वारंटी अभियुक्तगण 1.जुल्फिकार पुत्र मेहंदी हसन 2. गुड्डू उर्फ फैसल पुत्र महेदी हसन निवासीगण गोटिया एसास नगर पुराने कब्रिस्तान के पीछे थाना बारादरी जनपद बरेली सम्बन्धित एनबीडब्लू तामिला/गिरफ्तारी वाद सख्या 49/13 मु0अ0स0 700/12 धारा 406/506 भादवि सम्बन्धित न्यायालय C.J.(J.D)F.T.C.J.M RAMPUR नियत दिनाक पेशी 08.01.2024 को उसके निज मसकन से गिरफ्तार किया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय जनपद रामपुर के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नामः-
1.जुल्फिकार पुत्र मेहंदी हसन 2. गुड्डू उर्फ फैसल पुत्र महेदी हसन निवासीगण गोटिया एसास नगर पुराने कब्रिस्तान के पीछे थाना बारादरी जनपद बरेली
गिरफ्तारी करने वाली टीम के नामः-
उ0नि0 श्री जितेन्द्र कुमार
हे0का0 189 कुलवीर सिह
का0 609 दीपक शर्मा
(हिमांशु चौहान)
थानाध्यक्ष
थाना-केमरी, रामपुर
report
Shankar Singh
No comments