FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

अफीम के साथ 05 गिरफ्तार, 01 लाख नगद बरामद।

  अफीम के साथ 05 गिरफ्तार, 01 लाख नगद बरामद। पहली बार पकड़े गए खरीदार, आपूर्तिकर्ता और मध्यस्थ। Hazaribagh/Jharkhand  हजारीबाग पुलिस ने केर...

 

अफीम के साथ 05 गिरफ्तार, 01 लाख नगद बरामद।

पहली बार पकड़े गए खरीदार, आपूर्तिकर्ता और मध्यस्थ।


Hazaribagh/Jharkhand 


हजारीबाग पुलिस ने केरेडारी में मिले इनपुट के आधार पर पहली बार अफीम कारोबार से जुड़े आपूर्तिकर्ता, खरीदार और मध्यस्थ को पकड़ा है. कुल पांच लोग पकड़े गए हैं और इनके पास से एक लाख नगद, एक कार, मोटरसाइकिल जप्त किया गया. मौके से सात सो ग्राम अफीम बरामद किया गया है. इस बाबत जानकारी देते हुए एडिशनल पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि केरेडारी का बैजनाथ पूरे टीम में मध्यस्थ की भूमिका में है और वह उत्तर प्रदेश में अफीम मामले में जेल जा चुका है.जेल में ही बैजनाथ की दोस्ती उत्तर प्रदेश से आए तस्कर जो शाजहांपुर के है उनसे हुई थी. बैजनाथ के बुलावे पर ही तस्कर हजारीबाग आए थे और अफीम खरीदने के दौरान पकड़े गए।

अमित कुमार ने बताया कि  गुप्त सूचना मिली थी कि केरेडारी धाना क्षेत्र के तरहेसा से मनातू जाने वाली सड़क में कुछ लोग मोटरसाईकिल से अवैध अफीम लेकर जाने वाले है. सूचना का सत्यापन हेतु एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में उक्त सड़क पर चेकिंग अभियान चलाया गया.चेकिंग के दौरान  एक मोटरसाईकिल न०-जे एच 13 बी 9829 को रोका गया तो मोटरसाईकिल चालक भागने लगा. भागने के कम में मोटरसाईकिल चालक को पकड़ लिया गया और मोटरसाईकिल का डिक्की जांच की गई  तो पाया कि उक्त मोटरसाइकिल के डिक्की में एक काले रंग का प्लास्टिक में रखा हुआ 700 ग्राम अफीम और एक लाख रूपया नकद पाया गया. मोटरसाइ‌किल चालक से पूछ-ताछ करने पर अपना नाम बैजनाथ महतो बताया.गिरफ्तारी व्यक्ति से जब पूछ-ताछ किया गया तो यह बताया कि जगेश्वर दोंगी चतरा से अफीम खरीदकर आ थे और उत्तर प्रदेश के दो व्यक्ति जिसका मोबाइल नं0-8009060839 जिसका नाम नहीं जानते है, उनसे शाहजहापुर जेल जाने के कम में मुलाकत हुई थी, उनको चौपारण में उस अफीम को उपलब्ध करा देना था.मोबाइल न0-8009060839 को सत्यापन करने पर 03 व्यक्ति जो चौपारण में अफीम को लेने आ रहे थे उसको भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे गिरफ्तार किया गया उनका नाम अतीक अली,मो. अफनान, और सनावर है सभी जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश रहने वाले हैं 


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
अशोक बंटी राज - 98355 33100


विज्ञान विज्ञापन देने के लिए ऊपर दिए गए नम्बर पर संपर्क करें।


No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close