अखिल भारतीय वैष्णव तीनों आनी अखाड़ा की पेशवाई पूर्ण भव्यता के साथ केपी कॉलेज से प्रारंभ होकर महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश की पेशवाई में हजारो...
अखिल भारतीय वैष्णव तीनों आनी अखाड़ा की पेशवाई पूर्ण भव्यता के साथ केपी कॉलेज से प्रारंभ होकर महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश की
पेशवाई में हजारों की संख्या मेंसाधु संत महात्मा नागा संत व महामंडलेश्वर आदि हाथी घोड़े ऊंट व भव्य रथों पर सवार होकर सम्मिलित हुए
पेशवाई में भारत के विभिन्न स्थानों से आए हुए बेंदबाजों की शोभा निराली थी साथ ही साथ मनोहारी झांकियां अपनी अलग छठा बिखेर रही थीं
*पेशवाई में जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज भी बस पर बने रथ पर सवार होकर सम्मिलित हुए*
पेशवाई की सुरक्षा में सैकड़ों घुड़सवार पुलिस व हजारों पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवान सम्मिलित रहे
पेशवाई में शामिल साधु संतों का दर्शन प्राप्त करने के लिए सड़कों के किनारे अपार जनसमूह उपस्थित रहा व बराबर संतो पर पुष्प वर्षा करता रहा!
रिपोर्ट
विजय कुमार मिश्रा
No comments