FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा बोर्ड की बैठक कराये जाने की सभासदों ने की मांगNews

              बोर्ड की बैठक कराये जाने की सभासदों ने की मांग  महोबा नगर पालिका परिषद महोबा द्वारा बीते 19 माह से बोर्ड की बैठक न कराये जाने ...



 

            बोर्ड की बैठक कराये जाने की सभासदों ने की मांग 

महोबा नगर पालिका परिषद महोबा द्वारा बीते 19 माह से बोर्ड की बैठक न कराये जाने से नगर के विकास कार्य बाधित है। जिसको लेकर सभासदों में नाराजगी पनप रही है। सभासदों ने एकजुट होकर नगर पालिका ईओ अवधेश कुमार को प्रार्थना पत्र सौप बोर्ड की बैठक कराये जाने की मांग की है। 
सभासद रजनी, रजिया खातून, ललित कुमार पटेल, मोहम्मद रईस, ममता, संजना सेन, फरमान अली, सुनीता आदि ने नगर पालिका ईओ अवधेश कुमार को सौपे प्रार्थना पत्र में उल्लेख करते हुये बताया कि वर्ष 2023 से वर्ष 2028 तक के लिये नगर पालिका परिषद महोबा में नवीन बोर्ड का गठन हुआ है। नगर पालिका परिषद एक्ट 2016 नियमावली के अनुसार प्रतिमाह बोर्ड बैठक करवाई जाने का उल्लेख है। जिसमे 26 मई 2023 से 31 दिसंबर 2024 तक नगर पालिका के 19 माह बीत चुके हैं। जिसमें नगर पालिका परिषद महोबा की तरफ से मासिक बोर्ड बैठक केवल 5 ही संपन्न कराई गई हैं। जबकि नगर पालिका परिषद महोबा ने 12 बोर्ड बैठकों को स्थगित किया गया है, जो कि नगर के विकास के लिए निंदनीय है। बैठक न होने से वार्डों में निर्माण, विद्युत, जलापूर्ति, साफ सफाई एवं सरकार की बहुउद्देशीय योजनाएं पूर्ण रूप से बाधित हैं। मासिक बोर्ड बैठक प्रतिमाह न होने से नगर पालिका परिषद महोबा की गतिविधियां ठीक तरीके से नहीं चल पाती हैं। पालिका के समस्त सभासद जनप्रतिनिधि अपने-अपने वार्डों एवं नगर का अवलोकन कर अति आवश्यक कार्य दर्ज करा के नगर के विकास में सहयोग कर पाते है। जिससे सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंच सकें। इसके लिये प्रतिमाह बोर्ड बैठक कराई जाए। रजनी सभासद देवकीनंदन प्रजापति ललित कुमार पटेल जया शक्ति  अफरोज मोहम्मद रहीस फरमान अली राजेश कुमार श्रीवास ममता देवी रजिया खातून सुनीता देवी संजना सेन यश कुमार चौरसिया जीशान इसरार सहित तमाम सभासद मौजूद रहे

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close