जिंदा गौवंशो को आवारा कुत्ते खुले आम गौशाला में बना रहे अपना शिकार महोबा जनपद के ब्लॉक कबरई ग्राम पंचायत सिचौरा प्रधान श्रीमती साधना सिं...
जिंदा गौवंशो को आवारा कुत्ते खुले आम गौशाला में बना रहे अपना शिकार
महोबा जनपद के ब्लॉक कबरई ग्राम पंचायत सिचौरा प्रधान श्रीमती साधना सिंह पति विजय सिंह ग्राम पंचायत सिचौरा ब्लाक कबरई में खुलेआम गौशाला में घुसकर आवारा कुत्ते जिंदा गोवंशों को नोच नोंच कर खा रहे है।
पूरी गौशाला में अकेले एक चरवाहा वो अपने निजी कामो से गाँव में बकारिया चराने मे व्यस्त...
प्रधान पति विजय सिंह अपने गाँव की राजनीति चमकाने एवं घरेलू कार्यो मे मस्त है ....
गौशाला में गौवंश भूख से पस्त है .....
आखिरकार दोषी कौन....?
(1) ग्राम विकास -सचिव (जगतनारायण कुशवाहा)
(2) ग्राम प्रधान या फिर (3) चरवाह ।
उत्तर प्रदेश के योगी सरकार को बदनाम करने में कुछ लोग शासन व प्रशासन के कर्मचारी अपने करेप्शन व भ्रष्टा खोरी से बाज नहीं आ रहे हैं, सर्दियों में चलाई जा रही मुहिम अथक प्रयासों से विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियो द्वारा बार-बार अवगत कराने के बाद भी महोबा जिले की गौशालाओं की हालत बाद से ज्यादा बत्तर है।
एक दो नहीं सैकड़ो गौशालाओं में दिन-रात केवल कुत्ते गाय के मांस को नोच कर खा रहे हैं वह भी जिंदा''''' बात की जाए तो ग्राम पंचायत सिचौरा प्रधान व सचिव की मिली भगत के चलते जिंदा गायों को घसीट कर मैदान में फेंक दिया जाता है जिसके बाद कुत्ते खुले-आम नोच नोच कर खाते है तभी चारो तरफ कंकाल ही कंकाल चारों तरफ बिखरे पड़े दिखाई देते हैं।
शर्म की बात तो यह है कि भारत देश में गाय को "माता" का दर्जा होने के बाद भी गौमाता की दशा दुर्दशा में बदलती जा रही है।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments