* देवीधाम उमड़ रही भीड़ का मैहर विधायक ने किया सर्वे,भीड़ नियंत्रण के लिए दिए महत्वपूर्ण सुझाव* देवनगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुं...
*
देवीधाम उमड़ रही भीड़ का मैहर विधायक ने किया सर्वे,भीड़ नियंत्रण के लिए दिए महत्वपूर्ण सुझाव* देवनगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की वजह से माँ शारदा धाम में भी दर्शनार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है। इस कारण से कही न कही अव्यवस्थाओं का आलम देखा जा रहा है जिसको लेकर मैहर विधायक आज सुबह से ही देवीधाम की सड़कों पर निरीक्षण करते देखे गए। उनका मकसद था कि देवीधाम में आने वाले दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कतें न हो आने वाला हर दर्शनार्थी सहजता से माई के दर्शन कर अपने गंतव्य को प्रस्थान करें इस हेतु विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी ने देवीधाम को जोड़ने वाली चहुतरफा सड़को का मुआयना कर इन सड़कों के माध्यम से दर्शनार्थियों को देवीधाम तक आसानी से पहुचाये जाने हेतु प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। जिसमे प्रमुख रूप से कटनी रोड से आने वाले दर्शनार्थियों को नकतरा क्षेत्र से नहर के रास्ते हेलीपैड क्षेत्र में गाड़ियों को रोक देवीधाम तक सरलता से पहुचाये जाने की बात कही। इसी तरह से कन्या स्कूल के पास से महाकाल स्कूल क्षेत्र से गोलामठ के रास्ते नहर क्षेत्र से दर्शनार्थियों को देवीधाम तक पहुचाया जाय।
वही मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्य सड़क में कन्या स्कूल सहित कई जगह जानलेवा गड्ढे बने हुए है जिन्हें समतल कराया जाना आवश्यक है। विधायक ने कहा कि ठेकेदार जो नवनिर्मित सड़क का निर्माण कर रहा है उसने रोड को ऊपर नीचे कर रखा है उसे समतल कर दिया जाय तो रोड चौड़ी होगी जिससे वाहन आसानी से आ जा सकेंगे। विधायक श्री चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्य सड़क के किनारे होटलों के सामने जो गाड़िया खड़ी कराई जा रही है जो जाम की मुख्य वजह है इन गाड़ियों को सख्ती के साथ हटाया जाय जिससे हम दर्शनार्थियों को होने वाली अव्यवस्था को काफी हद तक रोक सकें।
निश्चित ही अव्यवस्थाओं के खिलाफ मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी की उम्दा पहल है जिसका निष्ठा के साथ परिपालन हो जाय तो व्यवस्थाओं को मूर्त रूप दिया जा सकता है। विधायक श्रीकान्त चतुर्वेदी ने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं को सुलभ सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।
report
Vijay Kumar Mishra
No comments