FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

प्रयागराज दो बच्चे नरेश इंटरनेशनल स्कूल रानीगंज शंकरगढ़ प्रयागराज के सामने मंदिर से कल शाम गायब हैंNews

  प्रयागराज यमुनानगर शकरगढ़ से दो बच्चे नरेश इंटरनेशनल स्कूल रानीगंज शंकरगढ़ प्रयागराज के सामने मंदिर से कल शाम गायब हैं थाना शंकरगढ़ पुलिस ने...


 

प्रयागराज यमुनानगर शकरगढ़ से दो बच्चे नरेश इंटरनेशनल स्कूल रानीगंज शंकरगढ़ प्रयागराज के सामने मंदिर से कल शाम गायब हैं

थाना शंकरगढ़ पुलिस ने सीसी कैमरे के अनुसार बताया कि दोनों बच्चे देवांश मिश्रा एवं हिमांशु मौर्या कल शाम लगभग 7:30 बजे ज्योति गेस्ट हाउस के सामने से शंकरगढ़ स्टेशन की तरफ मेला स्पेशल गाड़ी से प्रयागराज की ओर गए हैं उस समय प्रयागराज जाने वाली मेला स्पेशल गाड़ी खड़ी थी. पुलिस ने सभी संभावित जगह पर सूचना प्रसारित कराया हैं.
          एक आग्रह विनती हैं जिस किसी को दोनों बच्चे दिखाई दे तो तुरंत थानाध्यक्ष शंकरगढ़ 9454402852 को सूचना देने की कृपा करें.शायद आपके प्रयास व मदद से दोनों बच्चे सकुशल मिल सके 

 report -Vijay Kumar Mishra

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close