सिंडिकेट बना पहाड़ संचालकों को महंगे रेट में बेच रहे विस्फोटक सामग्री कबरई महोबा - कई कई वर्षों से पटरी से उतरी पत्थर मण्डी में जैसे ही रौ...
सिंडिकेट बना पहाड़ संचालकों को महंगे रेट में बेच रहे विस्फोटक सामग्रीकबरई महोबा - कई कई वर्षों से पटरी से उतरी पत्थर मण्डी में जैसे ही रौनक आती है इसमें कोई न कोई ग्रहण लग जाता है इस बार पत्थर मण्डी कबरई में विस्फोटक माफियाओं के सिंडिकेट का ग्रहण लगा हुआ है विस्फोटक माफियाओं ने जल्दी धन कमाने की लालसा में सभी विस्फोटक धारकों ने एक साथ मिलकर सिंडिकेट बना लिया है कल तक जो अमोनियम नाइट्रेट की बोरी 4000 रुपए में आसानी से मिल जाती थी वह आज आठ से दस हजार में मिल रही है इतना ही नहीं ईडी का सेट भी जो दो हजार रुपए में मिलता था वह भी अब सात से आठ हजार में मिल रहा है कबरई कस्बे में छोटे मोटे पहाड़ संचालक तो इन सिंडिकेट माफियाओं की वजह से पहाड़ बंद कर दूसरे कामों में लग गए है तो वहीं इन माफियाओं का विरोध करने वाले पत्थर व्यापारियों को यह माफिया विस्फोटक सामग्री उपलब्ध नहीं कराते जिससे मजबूरी में उनको भी अपना पहाड़ बंद करना पड़ता है सिंडिकेट माफियाओं की वजह से एक बार फिर पत्थर मण्डी वीरान नजर आने लगी है प्रशासन भी इन पर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति करते नजर आ रहे है
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments