FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबाअखंड हिन्द फ़ौज द्वारा आयोजित प्राथमिक सैन्य प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापनNews

  अखंड हिन्द फ़ौज द्वारा आयोजित प्राथमिक सैन्य प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन  महोबा अखंड हिन्द फौज द्वारा एक सप्ताह से चल रहे प्राथमिक सैन्य प...



 

अखंड हिन्द फ़ौज द्वारा आयोजित प्राथमिक सैन्य प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन 

महोबा अखंड हिन्द फौज द्वारा एक सप्ताह से चल रहे प्राथमिक सैन्य प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गर्ल्स डिवीजन ने भी प्रशिक्षित किया । शिविर में प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा और महोबा सहित आठ जनपदों के सैकड़ो युवाओं ने प्रतिभाग कर प्रशिक्षण शिविर में सहभागिता की। सह कमांडर द्वारा छात्र-छात्राओं को अखंड फौज के नियमों की जानकारी साझा करते हुए समाज सेवा करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।
शहर के बीजानगर रोड सुभाष नगर मुहल्ला स्थित पैरा मेडिकल कॉलेज में अखंड हिंद फौज गर्ल्स डिवीजन की प्रदेश अध्यक्ष विनोद जैन की देखरेख में एक सप्ताह तक चलने वाले प्राथमिक सैन्य प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। प्रशिक्षण शिविर के समापन पर गर्ल्स डिवीजन की प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि शिविर में बांदा, चित्रकूट, महोबा और प्रयागराज सहित आठ जनपदों के 12 से 17 वर्ष तक के बच्चों को प्राथमिक सैन्य प्रशिक्षण दिया गया है l साथ ही सामाजिक कार्यों के लिए भी बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। अखंड हिंद फौज के सह कमांडर शिव प्रताप ने बताया कि मुख्यालय में एक सप्ताह तक चलने वाले प्राथमिक सैन्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ l इसका शुभारंभ गर्ल्स डिवीजन की प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किया गया था। इस शिविर में प्रयागराज और महोबा क्षेत्र के आठ जनपदों के करीब 200 छात्रों ने प्राथमिक सैन्य प्रशिक्षण शिविर में सहभागिता की। साथ ही शिविर के दौरान युवाओं को सामाजिक कार्यों के प्रति भी प्रशिक्षित किया गया। समापन के मौके पर उप जिला अधिकारी जितेंद्र सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी आकांक्षा बाजपेयी, सीओ सिटी दीपक दुबे, प्रशासनिक सचिव जिला अधिवक्ता समिति ज्योति शुक्ला, लायक सिंह परिहार, भारतीय थल सेना के कमांडो आशीष द्विवेदी, राजेश सिंह सेंगर, विभाग कमांडर शिवम, शिव प्रताप, नरेंद्र, प्लाटून कमांडर पंकज, महेंद्र, कौशलेंद्र, समाजसेवी शरद तिवारी दाऊ सहित तमाम समाजसेवी और भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close