महोबा * लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता देवदत्त त्रिपाठी का हुआ भव्य विदाई समारोह* नरेश पाठक ठेकेदार के द्वारा अपने सहयोगियों के साथ किया ...
महोबा*लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता देवदत्त त्रिपाठी का हुआ भव्य विदाई समारोह*
नरेश पाठक ठेकेदार के द्वारा अपने सहयोगियों के साथ किया भव्य माला पहनाकर सम्मान
जनपद महोबा में लगभग तीन दशक से अवर अभियंता के पद पर तैनात रहे देवदत्त त्रिपाठी जिन्होंने अपनी सेवाएं जनपद महोबा के सभी विकासखंडों में प्रदान की।
इनका अपने उत्तरदायित्व व कार्य के प्रति समर्पण भाव व अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित कर काम करवाने की कार्य कुशलता व निर्माण कार्यों में पारखी नजर रख उच्च गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने के लिए सदैव याद किए जाएंगे ।
इनका स्थानांतरण इनके गृह जनपद प्रयागराज में होने पर एक तरफ इन्हें खुशी का एहसास था वही जनपद में अपने जीवन काल के लगभग 28 वर्ष गुजार कर स्थानीय लोगों के साथ पारिवारिक संबंध स्थापित होने के कारण जाने का मलाल भी रहेगा।
विदाई समारोह के अवसर पर निवर्तमान सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कहा कि इनका कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है इनके कार्य करने की शैली की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है इनकी निगरानी में जो भी कार्य कराये गए वह गुणवत्तापूर्ण रहे इसी क्रम में प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा ने इनके कार्यकाल के बारे में बताते हुए कहा कि इनके द्वारा जनपद में ऐसे कई कार्य करवाए गए जो जनपद वासियों के जेहन में रहेंगे इसके साथ ही इनका मिलनसार व्यवहार भी याद किया जाएगा । इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी गोस्वामी के द्वारा गीत के माध्यम से इनके जीवन परिचय को प्रस्तुत कर सभी उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
अंत में देवदत्त त्रिपाठी अवर अभियंता ने सभी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों का स्नेह सदैव याद रहेगा और जनपद महोबा को मैं कभी भी भूल नहीं पाऊंगा मेरा स्थानांतरण गृह जनपद प्रयागराज में होने की बावजूद भी मैं यहां से सदैव जुड़ने का प्रयास करता रहूंगा उन्होंने अपनी नम आंखों से सभी का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एच के पोद्दार, महेंद्र द्विवेदी उपजा जिला अध्यक्ष, मनोज कुमार ओझा अरविंद अरजरिया, घनश्याम वर्मा अवर अभियंता सहित लघु सिंचाई विभाग का समस्त स्टाफ व स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments