राँची पुलिस को मिली बड़ी सफलता: धुर्वा से लापता हुए दोनों बच्चे को सकुशल किया बरामद, दो गिरफ्तार रांची झारखंड Ashok Banty Raj - राँची एसएस...
राँची पुलिस को मिली बड़ी सफलता: धुर्वा से लापता हुए दोनों बच्चे को सकुशल किया बरामद, दो गिरफ्तार
रांची झारखंड
Ashok Banty Raj -
राँची एसएसपी राकेश रंजन के नेतृत्व में राँची पुलिस की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पिछले 13 दिनों से लापता हुए दो भाई बहन अंश और अंशिका को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. दोनों बच्चे को रांची पुलिस की विशेष टीम ने रामगढ़ जिले के चितरपुर से बरामद किया है. साथी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
को
फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस की जांच जारी है और प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ही अंश–अंशिका प्रकरण की पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ट्वीट कर रांची पुलिस को धन्यवाद दिया। 13 दिनों से लापता बच्चों की सूचना देने वाले को चार लाख रुपये इनाम देने की घोषणा भी की थी। इसके अलावा रांची पुलिस ने गंतव्य केयर फाउंडेशन नाम के एनजीओ के साथ मिलकर पोस्टर अभियान की भी शुरुआत की थी. वहीं दूसरी तरफ एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस 5000 से अधिक मोबाइल नंबरों और लगभग 2000 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही थी।
ब्यूरो रिपोर्ट




No comments