* सहायक शोध अधिकारी ने थमाया डॉक्टरों और पैथोलॉजी को इक्कीस नोटिस* कबरई महोबा मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोबा डॉ आशाराम एवं चिकित्सा अधीक्षक ड...
*
सहायक शोध अधिकारी ने थमाया डॉक्टरों और पैथोलॉजी को इक्कीस नोटिस*कबरई महोबा मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोबा डॉ आशाराम एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश वर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई के निर्देशानुसार सहायक शोध अधिकारी सुमित कुमार ने 21 डॉक्टर और पैथोलॉजी को थमाया नोटिस।
मामला संज्ञान में आया है कि एलोपैथी के अलावा अन्य विधा (होमोपैथिक, आयुष, यूनानी) एवं कतिपय मेडिकल स्टोर संचालकों के द्वारा भी औषधि विक्रय करने के साथ साथ एलोपैथी पद्धति के द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
सहायक शोध अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि सभी क्लिनिक -पैथोलॉजी एवं मेडिकल स्टोर को नोटिस देकर उनके डॉक्यूमेंट चेक कर उनकी लिस्ट जिला मुख्यालय में भेजी गई है जहां से इनपर इंडियन मेडिकल कौंसिल एक्ट 1956 के तहत वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments