FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महाकुंभ 2025 में अडानी का महासहयोग, प्रयागराज में रोज 1 लाख भक्तों को बांटेंगे महाप्रसादNews

  महाकुंभ 2025 में अडानी का महासहयोग, प्रयागराज में रोज 1 लाख भक्तों को बांटेंगे महाप्रसाद मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रुप न...


 महाकुंभ 2025 में अडानी का महासहयोग, प्रयागराज में रोज 1 लाख भक्तों को बांटेंगे महाप्रसाद

मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रुप ने अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में महाप्रसाद सेवा का आयोजन किया है। इस सेवा के तहत प्रतिदिन लगभग 1 लाख भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया जाएगा, जिसमें 18,000 सफाई कर्मी भी शामिल होंगे। महाप्रसाद में रोटी, दाल, चावल, सब्जियां और मिठाई शामिल होंगी। इसके अलावा, अडानी ग्रुप विशेष रूप से दिव्यांग, बुजुर्ग और बच्चों के लिए गोल्फ कार्ट की सुविधा भी प्रदान करेगा, जिससे उन्हें मेले में आने-जाने में सुविधा हो सके।
अडानी ग्रुप ने गोरखपुर स्थित गीता प्रेस के साथ भी एक साझेदारी की है, जिसके तहत करीब 1 करोड़ 'आरती संग्रह' पुस्तकों की छपाई की जाएगी। इस आरती संग्रह में शिव, लक्ष्मी, गणेश, विष्णु, दुर्गा और अन्य देवी-देवताओं को समर्पित भक्ति गीत शामिल हैं। इन पुस्तकों को महाकुंभ मेले में निःशुल्क वितरित किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वर्ष महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है और इसे 6,382 करोड़ रुपये के बजट में आयोजित किया जा रहा है।

 report  
     Vijay Kumar Mishra 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close