चोरी गया ट्रैक्टर बरामद कर चोर को गिरफ्तार किया गया भांडेर पुलिस की कार्यवाही SDOP महोदय भाण्डेर श्री कर्णिक श्रीवास्तव जी के कुशल मार्गद...
चोरी गया ट्रैक्टर बरामद कर चोर को गिरफ्तार किया गया भांडेर पुलिस की कार्यवाही SDOP महोदय भाण्डेर श्री कर्णिक श्रीवास्तव जी के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भाण्डेर निरीक्षक विनीत तिवारी के द्वारा अपने थाने की टीम के साथ मिलकर ग्राम इकारा थाना उनाव में दबिस देकर ग्राम इकारा से आरोपी चोर चंद्रप्रकाश पुत्र मेघश्याम ब्राम्हण उम्र 39 साल निवासी खायरा थाना छाता जिला मथुरा उ.प्र. के कब्जे से फरियादी के उक्त चोरी गए स्वराज 744 ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन को बरामद किया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।
पल-पल की अपडेट देते हुए दतिया जिला संवाददाता आलोक शुक्ला
No comments