भोगांवआयुष्मान भारत योजना के तहत समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ऑपरेशन से पहला सफल प्रसव कराया गया।प्रसव के दौरान पुत्र रत्न की प्राप्ति होन...
भोगांवआयुष्मान भारत योजना के तहत समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ऑपरेशन से पहला सफल प्रसव कराया गया।प्रसव के दौरान पुत्र रत्न की प्राप्ति होने के बाद परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के तहत समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोगांव में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पहला ऑपरेशन के द्वारा प्रसव कराया गया।नगर के मोहल्ला नद्दाफान निवासी महिला संगीता कुमारी को प्रसव पीड़ा हुई तो चिकित्सा अधीक्षक डॉ मोहित चतुर्वेदी ने महिला की हालत गंभीर होने पर सर्जन डॉ पल्लवी पाल को सूचना दी। डा ने अस्पताल में आकर महिला को देखकर ऑपरेशन की सलाह दी।इस पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ मोहित चतुर्वेदी ने निश्चेतक डॉ स्नेहिल त्रिपाठी,सर्जन डॉ पल्लवी पाल,चीफ फार्मासिस्ट मुनेश पाल की टीम ने सफल ऑपरेशन कराया।महिला को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर परिजनों में खुशी का ठिकाना नही रहा।महिला के पति मोनू कश्यप ने चिकित्सकों को धन्यवाद देते हुए बताया कि यदि वह आपरेशन के लिए किसी निजी चिकित्सालय में जाता तो उसको काफी खर्चा वहन करना पड़ता।आयुष्मान कार्ड होने के कारण वह खर्चों से बच गया। डा मोहित चतुर्वेदी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान भारत योजना के तहत पहला सीजेरियन सेक्शन प्रसव निःशुल्क कराया गया है।
report
predeep Saini
No comments