NTPC ने विभिन्न विद्यालयों में छात्रों के बीच पावर चश्मा वितरण कि या केरेडारी केरेडारी प्रखंड अंतर्गत प्रभावित गांव के राजकीय मध्य विद्य...
NTPC ने विभिन्न विद्यालयों में छात्रों के बीच पावर चश्मा वितरण किया
केरेडारी
केरेडारी प्रखंड अंतर्गत प्रभावित गांव के राजकीय मध्य विद्यालय कंडाबेर में 17 दिसंबर 24 को एनटीपीसी के सौजन्य से 76 बच्चों के बीच पावर चश्मा वितरण किया गया। बता दें 2 महीने पूर्व में एनटीपीसी के द्वारा उपर्युक्त विद्यालय जैसे मध्य विद्यालय महटीकरा, उच्च विद्यालय सीकरी तथा राजकीय मध्य विद्यालय कंडाबेर में बच्चों के लिए आंख जांच का शिविर लगाया गया था। इसी क्रम में इन विद्यालयों में नव भारत जागृति केंद्र से नेत्र चिकित्सक ने छात्र छात्राओं के आंखो कि जाँच की गई थी। कुल 567 बच्चों का आँख जांच हुआ, जिसमें कंडाबेर में 76, मध्य विद्यालय महटीकरा में 75 और उच्च विद्यालय सीकरी में 110 बच्चों के बीच चश्मा वितरण हुआ। डॉक्टर द्वारा बच्चों को चश्मे के रख रखाव के बारे में भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शिक्षक भी मौजूद थे। बच्चों के बीच चश्मे के वितरण को लेकर उत्साह का अनुभव किया। इस दौरान वशिष्ठ पदाधिकारी कमला राम रजक कार्यपालक रजनीश कुमार शिक्षक मिथिलेश राम, शाहिद स्कूल के शिक्षक शिक्षक आए एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
बनादाग रेलवे साइडिंग से 20,000वीं रैंक को दिखाया हरी झंड़ा, किया गया रवाना
Barkagaon
पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने अपनी यात्रा के पड़ाव में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर छू लिया है। आज परियोजना के बनादाग रेलवे साइडिंग से 20,000वीं रैक को हरी झंडी दिखाकर परियोजना प्रमुख फैज तैय्यब ने रेलवे विभाग, MDO, SAL के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रवाना किया। यह अनूठा कीर्तिमान रचने वाला पकरी बरवाडीह NTPC की पहली कोयला खनन परियोजना है।
ग़ौरतलब है कि 16 मई 2016 मैं अपनी स्थापना के बाद से पकरी बरवाडीह ने साल दर साल कई कीर्तिमान छुए हैं लेकिन आज 20 हज़ारवीं कोल रैक को रवाना करना उन सभी कीर्तिमानों से सबसे ऊपर है। आपको यह भी बताया था कि 17 फ़रवरी 2017 को पहली रैक परियोजना के बानादाग रेलवे साइडिंग से रवाना किया गया था । पहली रवानगी से लेकर अब तक परियोजना में 76 MMT से अधिक कोयला देश की 23 विद्युत परियोजनाओं को डिस्पैच किया है जिससे आज देश का हर कोना रोशन हो रहा है।
NTPC पकरी बरवाडीह परियोजना ने सेफ्टी सुरक्षा को लेकर समीक्षा किया बैठक।
Barkagaon
Ashok Banty Raj
16 दिसंबर 2024 को पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के सिकरी सम्मेलन कक्ष में माइकल राज एस. IG, बोकारो जोन की अध्यक्षता में एक सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण, जिनमें सुनील भास्कर, DIG, हजारीबाग रेंज अरविंद कुमार सिंह, SP हजारीबाग; विकास कुमार पांडे, SP चतरा; प्रभात रंजन, उप-मंडल पुलिस अधिकारी, टंडवा; और पवन कुमार, उप-मंडल पुलिस अधिकारी, बरकागांव शामिल थे। इसके अतिरिक्त, हजारीबाग क्षेत्र में NTPC और CIL खदानों से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी, MDOs, और ट्रांसपोर्टर्स भी बैठक में उपस्थित थे।
बैठक के दौरान मुख्य रूप से तीन प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई। पहले, परिवहन मार्गों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने और संचालन के दौरान उत्पन्न होने वाली चुनौतियों का समाधान करने पर विचार किया गया। दूसरे, परिवहनकर्ताओं और झारखंड पुलिस के बीच समन्वय को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया ताकि संचालन सुगम हो सके। तीसरे, सुरक्षा संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए पुलिस अधिकारियों की उपलब्धता की पुष्टि की गई।
इस महत्वपूर्ण बैठक में NTPC से आर.के. सिंह, महाप्रबंधक (O&M), उत्तर करनपुरा; श्री अमुदला प्रताप, AGM - कोयला डिस्पैच, NTPC पकरी बरवाडीह; प्रवीण आखोरी, AGM - कोयला डिस्पैच, NTPC चट्टी बरियातु; और जॉय मुखोपाध्याय, AGM - इन्फ्रास्ट्रक्चर, केरेडारी उपस्थित थे, साथ ही अन्य कई पदाधिकारी भी शामिल थे।
बैठक सकारात्मक और रचनात्मक तरीके से समाप्त हुई, जिससे झारखंड पुलिस, NTPC, इसके ठेकेदारों और परिवहनकर्ताओं के बीच बेहतर सहयोग बढ़ा और क्षेत्र में सुरक्षा तथा संचालन क्षमता को सुदृढ़ किया गया।
बिरहोर परिवारों के बीच ऋत्विक कोयला खानन परियोजना ने किया कम्बल वितरण।
केरेडारी
केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी के सहयोगी कंपनी ऋत्विक कोयला खानन परियोजना के द्वारा पगार स्थित बिरहोर परिवारों के बीच अंचल अधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार के नेतृत्व में पुस माह में बढ़ती ठंड को देखते हुए बिरहोर टोला में महिला पुरुष व असहाय के बीच कंबल का वितरण किया गया।
कंबल वितरण में मुख्य रूप से महिलाएं पुरूष बच्चे मौजूद थें। कंबल पा कर एनटीपीसी के प्रति आभार प्रकट किया। सीओ श्री वर्णवाल ने कहा कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए परियोजना प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच कंबल उपलब्ध कराया जाना एक सराहनीय कदम हैं। इस दौरान सीओ राम रतन वर्णवाल, बीडीओ विवेक कुमार ऋत्विक कंपनी के अधिकारी के अलावे बिरहोर टोला के ग्रामीण मौजूद थें।
ब्यूरो रिर्पोट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments