सरायकेला-खरसावां पुलिस द्वारा अंतर्जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, रिकॉर्ड संख्या में चोरी की कुल 70 मोटरसाइकिल बरामद Ranchi Jhar...
सरायकेला-खरसावां पुलिस द्वारा अंतर्जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश,
रिकॉर्ड संख्या में चोरी की कुल 70 मोटरसाइकिल बरामद
Ranchi Jharkhand
सरायकेला-खरसावां पुलिस द्वारा अंतर्जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी की कुल 70 (सत्तर) मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है । दिनांक 16 दिसम्बर 2024 को पुलिस अधीक्षक, सरायकेला-खरसावां को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि तमाड़ थाना क्षेत्र के तीन मोटरसाइकिल चोर कुचाई बाजार में मोटरसाइकिल चोरी करने आने वाले हैं। ऐसी सूचना थी कि इन लोगों के द्वारा पहले भी इस क्षेत्र के विभिन्न हटिया एवं बाजार से मोटरसाइकिल की चोरी किया गया हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावाँ के द्वारा एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
गठित छापामारी दल के द्वारा प्राप्त सूचना का सत्यापन करते हुए 1. शंकर मांझी उर्फ संदीप, पिता स्वर्गीय धनंजय मांझी, ग्राम रायडीह मोड, थाना तमाड़, जिला रांची एवं 2. भूषण मछुआ, पिता विष्णु मछुआ, ग्राम रायडीह मोड, थाना तमाड़, जिला रांची को एक (01) चोरी के मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। पूछताछ के क्रम में शंकर मांझी एवं भूषण मछुआ के द्वारा यह स्वीकार किया गया कि ये लोग सरायकेला-खरसावां जिला के अलावा भी रांची, चाईबासा, खूंटी एवं जमशेदपुर जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार, हटिया एवं मेला से विगत कुछ वर्षों में करीब 100 से अधिक मोटरसाइकिल चोरी किये हैं। इनके द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल को बेचने के लिए 1. शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा, पिता स्वर्गीय सोमा मुंडा, ग्राम- जोजोहातू , टोला सोसोड़ीह, थाना कुचाई (दलभंगा ओ0 पी0) जिला सरायकेला-खरसावां एवं 2. मंगल मुंडा, पिता गुरुवा मुंडा, ग्राम बडानी, थाना अड़की, जिला खूंटी हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट रांची
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments