FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

गया 18 दिसम्बर को इफको कम्पनी का डी०ए०पी० उर्वरक की रेक लगेगीNews

दिनांक 18 दिसम्बर को इफको कम्पनी का डी०ए०पी० उर्वरक की रेक लगेगी। *इस रेक गया जिला को लगभग 736.25 मे०टन डी०ए०पी० एवं 232.50 मे०टन ए०पी०एस० क...


दिनांक 18 दिसम्बर को इफको कम्पनी का डी०ए०पी० उर्वरक की रेक लगेगी।

*इस रेक गया जिला को लगभग 736.25 मे०टन डी०ए०पी० एवं 232.50 मे०टन ए०पी०एस० की आपूर्ति होगी।h
*गया जिला में किसी भी प्रकार की उर्वरकों की कोई कमी नही है। repoter ved raj
उर्वरक की कमी की अफवाहों से किसानों को रहना होगा सावधान।*
*उर्वरक की कालाबाजारी करने वालों सूचना पर तुरंत होगी कार्रवाई।
नकली उर्वरक एवं बीज बिक्री के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।*
*उर्वरक विक्रेताओं का नियमित रुप से कराई जा रही है छापामारी एवं लिया जा रहा है उर्वरक का नमूना।*
दिनांक 18.12.2024 को इफको कम्पनी का 736.25 मे० टन डी०ए०पी० एवं 232.50 मे० टन ए०पी०एस० जिले में आपूर्ति किया जा रहा है। इफको के माध्यम से गया जिला में पैक्स, व्यापार मंडल एवं सहकारी समितियों को उर्वरक की आपूर्ति की जायेगी। गया जिले सभी प्रखंडों निम्न डी०ए०पी० की आपूर्ति की जायेगी।:-
नगर 30.0, मानपुर 30, वजीरगंज 60, खिजरसराय 40, फतेहपुर 30, टनकुप्पा 21, अतरी 20, मोहड़ा 20, नीमचक बथानी 20, बेलागंज 30, टिकारी 50, कोंच 60, गुरारू 40, परैया 30, गुरूआ 40, बोधगया 40, मोहनपुर 30, बाराचटृी 60, डोभी 25, शेरघाटी 25, आमस 15, बांकेबाजार 15, इमामगंज 20, डुमरिया 20 मे० टन।

 report 
    vedraj

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close