FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

सीतापुर पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री चक्रेश मिश्र द्वारा गंभीर अपराधो में संलिप्त अपराधियों News

   पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री चक्रेश मिश्र द्वारा गंभीर अपराधो में संलिप्त अपराधियों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर निर्देश...

 

 पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री चक्रेश मिश्र द्वारा गंभीर अपराधो में संलिप्त अपराधियों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में संबंधित क्षेत्राधिकारीगण के निकट पर्यवेक्षण थाना रामकोट, सकरन, महोली, बिसवां की पुलिस टीमों द्वारा मा. न्यायालय में प्रचलित वाद व थानें पर पंजीकृत अभियोग से संबंधित कुल 10 वांछित/ वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया है। विवरण निम्नवत है-
थाना रामकोट पुलिस द्वारा 03 वांछित गिरफ्तार- थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा 457/2024 अंतर्गत धारा 61(2)/191(2)/ 191(3)190/109/352/351(2)/126(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्तगण 1.अतुल राठौर पुत्र चतुर्भुज राठौर निवासी मुंशी गंज थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर 2. विवेक पुत्र स्वर्गीय नन्द लाल निवासी ग्राम अहाता कप्तान हबीबपुर थाना रामकोट जिला सीतापुर 3. बंटू उर्फ हरीश पुत्र सुशील राठौर निवासी अहाता कप्तान हबीब पुर थाना रामकोट जिला सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। थाना सकरन पुलिस द्वारा

03 वारण्टी गिरफ्तार- थाना सकरन पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 2600994/24 अ0सं0 12/09 धारा 25(1-बी) a.act में वारण्टी छोटकन्ने पुत्र रतन पासी निवासी ग्राम तारपारा थाना सकरन जनपद सीतापुर तथा वाद संख्या 13794/22 अ0सं0 359/2021 धारा 498A/323/506/ 3 /4 DP एक्ट में वारण्टी हेतराम पुत्र अतन्तू निवासी ग्राम मिथौरा थाना सकरन जनपद सीतापुर व वाद संख्या 13794/22 अ0सं0 359/2021 धारा 498A/323/506/ 3 /4 DP एक्ट में वारण्टी अनन्तू पुत्र नत्था निवासी ग्राम मिथौरा थाना सकरन जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना महोली पुलिस द्वारा 03 वांछित गिरफ्तार- थाना महोली पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 584/2024 धारा 191(2)/191(3)/115(2)/352/351(2)/121(1)/132/329(3) बीएनएस में व 7 सीएलए एक्ट में वांछित अभियुक्तगण 1. लालबहादुर पुत्र रामसागर निवासी ग्राम बसारा थाना महोली जनपद सीतापुर 2. पप्पू पुत्र तौलेराम निवासी ग्राम लालनपुर बसारा थाना महोली जनपद सीतापुर 3. खुशीराम पुत्र भाऊलाल निवासी ग्राम लालनपुर बसारा थाना महोली जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। थाना बिसवां पुलिस द्वारा 01 वांछित गिरफ्तार

थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 584/2024 धारा 352/ 351(2) /308(5) /109(1) बी0एन0एस व धारा 25(1) B आर्म्स एक्ट में वांछित अभियुक्त अताउल्लाह उर्फ मुवस्सिर पुत्र मो0 शमीम निवासी पुराना किला बिसवां कस्बा थाना बिसवा जिला सीतापुर को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त अताउल्लाह उर्फ मुवस्सिर उपरोक्त के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त उपरोक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

जिला सीतापुर से ब्यूरो चीफ अरविन्द कुमार

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close