आज दिनांक 05.12.24 को डॉ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार के कर कमलों द्वारा गया वन प्रमंडल गया अंतर...
आज दिनांक 05.12.24 को डॉ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार के कर कमलों द्वारा गया वन प्रमंडल गया अंतर्गत गांधी मैदान, गया में आयोजित कार्यक्रम में गया वन प्रमंडल गया अंतर्गत गया शहर के विभिन्न पार्क गांधी मैदान पार्क 02 एवं 03, गांधी मंडप, धनिया बगीचा पार्क, बागेश्वरी पार्क, सरयू तालाब, महादलित तालाब, सिंगरा स्थान तालाब, खजुरिया तालाब तथा मारनपुर तालाब एवं रामशिला आजाद पार्क के सौंदरीकरण कार्य तथा पर्यटन विभाग के सोजन्य से गया गाँधी मैदान में 4.31 करोड़ से सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य का भूमि पूजन एवं शुभारंभ किया गया।
इस दौरान माननीय मंत्री द्वारा बताया गया कि शहरों में निवास करने वाले लोगों के जीवन स्तर को बेहतर करने हेतु, शहरी लोगों हेतु स्वच्छ वातावरण एवं उनके मनोरंजन हेतु गया के शहरी क्षेत्रों में पार्कों का विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है।जलस्रोतों में नदियों के बाद तालाबों का स्थान आता है। जल संचयन के लिए तालाबों का अपना अलग ही महत्व है। लगातार खिसक रहे भू-जल स्तर व पानी के संकट के लिए कहीं न कहीं हम सभी जिम्मेदार हैं। गर्मी शुरू होते ही काफी तालाब सूख जाते हैं। शहर में पशु-पक्षियों को इस दौरान तपती गर्मी में पानी के लिए भटकना पड़ता है।
गया शहर अंतर्गत आने वाले मुख्य तालाबों के सौंदरीकरण का कार्य कराया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में श्रीमती शुभलक्ष्मी ज्योति,सहायक वन संरक्षक ,गया वन प्रमंडल, गया,कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, बिपेंद्र अग्रवाल, संतोष सिंह संभु केशरी करुणा निधि संजय सिंह दयानन्द विश्कर्मा अनिल जी महेंद्र विश्कर्मा मुकेश रंजन, धीरज लहेरी, देवांनंद पासवान,चन्दन जी जदयू नेता विभिन्न NGO के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य अतिथी उपस्थित थे।
repoter
ved raj
No comments