आज 3दिसम्वर 2024 को आल इंडिया विकलांग सेवा संगठन ने अपने कार्यालय जेल रोड रामपुर पर विश्व विकलांग दिवस मनाया कार्यक्रम का संचालन संगठन के ...
आज 3दिसम्वर 2024 को आल इंडिया विकलांग सेवा संगठन ने अपने कार्यालय जेल रोड रामपुर पर विश्व विकलांग दिवस मनाया कार्यक्रम का संचालन संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सिफात अली खान ने किया मुख्य अतिथि संगठन के संरक्षक श्री जावेद रहीम साहब रहे ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सिफात अली खान नेकहा की जिला सहकारी बैंक विशेष रूप से शाखा पुराना गंज की प्रबंधक शाजिया ,वृद्ध, विधवाओ,और दिवयांगो को उनकी पैंशन देने में अकारण परेशान करतीं हैं इसकी लिखित शिकायत खाताधारको ने जिला महोदय, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष तथा सचिव से की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।वृद्ध, विधवाऐ, और दिव्यांग छिपीयान पुराना गंज बैंक और विकास भवन के चक्कर लगाकर थक चुके हैं वे शीघ्र ही इन सब को लेकर एक बङा आन्दोलन करेंगे
report
Hina Agrawal
No comments