51 लोगों ने रक्तदान कर मानवता के प्रति मिसाल पेश की राष्ट्रीय युवा दिवस पर विवेकानंद स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन आरोग्यम अस्पताल के व...
51 लोगों ने रक्तदान कर मानवता के प्रति मिसाल पेश की
राष्ट्रीय युवा दिवस पर विवेकानंद स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन आरोग्यम अस्पताल के विशेष सहयोग से संपन्न हुआ
रक्तदान जैसे पुनीत कार्य से हम न केवल जीवन बचाते हैं, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभाते हैं : हर्ष अजमेरा
राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित यह रक्तदान शिविर समाज के लिए प्रेरणादायक पहल है : समाप्ति पॉल
हजारीबाग/झारखंड
राष्ट्रीय युवा दिवस के पावन अवसर पर हजारीबाग शहर में सेवा, समर्पण और सामाजिक जिम्मेदारी की एक प्रेरणादायक मिसाल देखने को मिली। आरोग्यम अस्पताल के सहयोग से श्री रामकृष्ण शारदा आश्रम (विवेकानंद) विद्यालय परिसर में एक विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में 51 ने स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। रक्तदान शिविर का शुभारंभ आरोग्यम अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं को सेवा और राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रेरित करता है। रक्तदान जैसा कार्य समाज के प्रति संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों को मजबूत करता है। शिविर का मुख्य उद्देश्य न केवल अस्पताल के ब्लड बैंक को सशक्त बनाना था, बल्कि युवाओं को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक कर उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करना भी रहा। रक्त संग्रह एवं चिकित्सकीय व्यवस्था की जिम्मेदारी आरोग्यम अस्पताल की मेडिकल टीम ने बखूबी निभाई। टीम में डॉक्टर एस. के. सिंह, मोहम्मद नदीम, ओम प्रकाश सिंह, किरण कुमारी, राहुल कुमार, चंदन कुमार एवं प्रियंका कुमारी शामिल रहे, जिन्होंने पूरे शिविर के दौरान रक्तदाताओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा। विद्यालय के सचिव समाप्ति पॉल ने आरोग्यम अस्पताल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार सेवा और त्याग का संदेश देते हैं। राष्ट्रीय युवा दिवस पर इस तरह के आयोजन युवाओं में सकारात्मक सोच और सामाजिक चेतना को बढ़ावा देते हैं। शिविर के समापन पर रक्तदान करने वाले सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को आरोग्यम अस्पताल की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इसे समाज हित में एक प्रेरणादायक प्रयास बताते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर जोर दिया। सहयोगी संस्था के रूप में आरोग्यम अस्पताल द्वारा निभाई गई भूमिका को सभी ने सराहा और इसे स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक सराहनीय कदम बताया।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100



No comments