मैनपुरी के सदर कोतवाली क्षेत्र में कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक परिवार ने एसपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की।...
मैनपुरी के सदर कोतवाली क्षेत्र में कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक परिवार ने एसपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की। परिवार का आरोप है कि पुलिस उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
कुर्रा थाना क्षेत्र के उदनाटांडा खिदरपुर गांव का एक परिवार, जिसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे। अपनी शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे। आरोप है कि उनके 15 वर्षीय बेटे की हत्या हुई थी, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
परिवार ने अचानक अपने साथ लाए ज्वलनशील पदार्थ (मिट्टी का तेल) को अपने ऊपर डाल लिया और आत्मदाह का प्रयास किया। यह देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आए और परिजनों को बचाकर कार्यालय के अंदर ले गए।
report
Pradeep Saini
No comments