FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय News

  आज दिनांक 5 दिसंबर 2024 को बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गया द्वारा "नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन कार्य...

 

आज दिनांक 5 दिसंबर 2024 को बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गया द्वारा "नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम" एवं "नियोजन सेवा का विस्तार" स्कीम अंतर्गत स्टडी किट* एवं टूल किट* का वितरण अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गया में किया गया। स्टडी किट एवं टूल किट वितरण समारोह का उद्घाटन उपनिदेशक मगध प्रमंडल, श्री राजीव रंजन, उपश्रमायुक्त मगध प्रमंडल, श्री विनोद कुमार एवं सहायक निदेशक, नियोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय श्रीमती रजिया इदरीसी ने संयुक्त रूप से किया गया। 


नियोजन सेवा का विस्तार कार्यक्रम के तहत नियोजनालय में निबंधित मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित कुल 10 अभ्यर्थियों को स्वरोजगार हेतु संबंधित ट्रेड का टूलकिट नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया। साथ ही नियोजन-सह-मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले न्यूनतम पारिवारिक वार्षिक आय 1,80,000 से कम तथा नियोजनालय में निबंधित कुल 16 अभ्यर्थियों को संबंधित परीक्षा की पुस्तक स्टडी किट के रूप में नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई।


कार्यक्रम में टूलकिट एवं स्टडी किट का वितरण उपनिदेशक, मगध प्रमंडल, उपश्रमायुक्त, मगध प्रमंडल एवं सहायक निदेशक, नियोजन, अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा किया गया। उपस्थित लाभार्थियों को संबोधन के क्रम में उपनिदेशक के द्वारा टूलकिट एवं स्टडी किट योजना को आर्थिक रूप से कमजोर बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़कर बेहतर आजीविका प्राप्त करने में उपयोगी बताया। प्रतियोगिता परीक्षा संबंधी पुस्तकों के अभाव में आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी सही ढंग से नहीं कर पाते। स्टडी किट पुस्तक के अभाव को दूर कर उन्हें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में मदद करेगा तथा वह सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकेंगे। इसी प्रकार तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी टूलकिट का उपयोग स्वरोजगार के रूप में करते हुए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगे। 

repoter 
      ved raj

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close