FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

अर्जित सिंह स्मृति लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापनNews

* अर्जित   सिंह स्मृति लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन*  अर्जित सिंह स्मृति लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन  सिंगरौली// ...



*अर्जित सिंह स्मृति लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन*

 अर्जित सिंह स्मृति लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन 
सिंगरौली// चितरंगी ब्लॉक अन्तर्गत हायर सेकंडरी स्कूल लमसरई के ग्राउण्ड पर हर साल की भाँति इस वर्ष भी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन समारोह आयोजित किया गया।
 जिसमें मुख्य आतिथ्य श्री सोमदेव ब्रम्हा जु देव मझीले लल्लू साहब विशिष्ट आतिथ्य पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष लल्ला राम पांडे जी, श्री लोकपती तिवारी जी, श्री अमरनाथ तिवारी जी, श्री इंद्रभान सिंह, श्री देवी दयाल सिंह, श्री जय सिंह सरपंच कूसाही व अन्य अतिथि के आयोजित समारोह के दौरान विजेता, उपविजेता टीमों व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के अध्यक्ष संकठा सिंह (बबलू) और आयोजक अनुज सिंह,दिवाकर सिंह,विनय सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच कुडा़री s व जय माँ कुंडवासनी के बीच खेला गया। जिसमे स्याम सपोर्टिंग की टीम ने 47 रनों से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा किया। वहीं अतिथियों ने विजेता टीम को 31 हजार रुपए व उपविजेता टीम को 15 हज़ार रुपए का नकद पुरस्कार, ट्रॉफी, सायकिल व स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है। उन्होंने विजेता व उप विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। वहीं युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढऩे की बात कही

 रिपोर्ट
     
       सूरज सिंह 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close