News 24 First express 12 घंटे में सुलझी हत्या की गुत्थी, मामला गुरुआ थाना क्षेत्र में युवक की मार पीट कर हत्या कीगया जिले के गुरुआ थाना क्ष...
News 24 First express
12 घंटे में सुलझी हत्या की गुत्थी, मामला गुरुआ थाना क्षेत्र में युवक की मार पीट कर हत्या कीगया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तेजी से कारवाई करते हुए घटना के 12 घंटे के भीतर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
घटना 25 दिसंबर को टरमा गांव की है, जहां युवक की ईंट-पत्थरों से पिटाई और गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल हॉस्पिटल भेजा था।
इस मामले में वादी के लिखित आवेदन पर गुरुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जांच में जुटी टीम ने तकनीकी अनुसंधान और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर प्राथमिक अभियुक्त धर्मेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में अभियुक्त ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या की बात स्वीकार की है। गिरफ्तार अभियुक्त धर्मेंद्र चौधरी, टडबांढीभरा गांव का निवासी है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और अन्य संभावित पहलुओं की जांच कर रही है।
report
ved raj
No comments