FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

सीतापुर पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री चक्रेश मिश्र द्वारा गंभीर अपराधो में संलिप्त अपराधियों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारीNews

  पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री चक्रेश मिश्र द्वारा गंभीर अपराधो में  संलिप्त अपराधियों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर निर्दे...






 

पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री चक्रेश मिश्र द्वारा गंभीर अपराधो में  संलिप्त अपराधियों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में संबंधित क्षेत्राधिकारीगण के निकट पर्यवेक्षण थाना लहरपुर, रामकोट, सकरन व मिश्रिख की पुलिस टीमों द्वारा मा. न्यायालय में प्रचलित वाद व थानें पर पंजीकृत अभियोग  से संबंधित कुल 06 वांछित/ वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया  है। विवरण निम्नवत है-
थाना लहरपुर पुलिस द्वारा 03 वांछित/वारंटी गिरफ्तार-  थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 354/2024 धारा 137(2),87 बीएनएस  में वांछित अभियुक्त मोतीलाल पुत्र मुन्नालाल नि.दहेली कुसेपा थाना लहरपुर सीतापुर तथा मु.अ.सं.519/24 धारा 70(2),351(3) बीएनएस व 5m/6 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त रामगोपाल उर्फ बैठू पासी पुत्र गोविंद नि.दोस्तपुर टकेला थाना लहरपुर सीतापुर एवम् अ0सं0 06/2000 में वारण्टी दुर्योधन पुत्र गोकुल रैदास नि0 ग्राम रिछौना कोतवाली लहरपुर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया। थाना रामकोट पुलिस द्वारा 01 वांछित गिरफ्तार-  थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 423/2024 धारा 137(2),87/64 BNS व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वाछिंत धर्मेन्द्र उर्फ धर्मू पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम सादुल्लापुर थाना हरगांव जनपद सीतापुर को गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।
थाना सकरन पुलिस द्वारा 01 वारंटी गिरफ्तार-  थाना सकरन पुलिस टीम द्वारा अ0सं0 45/014 में वारंटी दंगली पुत्र छोट्टन पासी निवासी ग्राम जालिमपुर थाना सकरन जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया। 
थाना मिश्रिख पुलिस द्वारा 01 वारंटी गिरफ्तार-  थाना मिश्रिख पुलिस टीम द्वारा केस नं. 2614/11 में वारंटी राजू पुत्र पंचम नि.बिराहिमपुर थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया।

जिला संवाददाता
    अरविंद कुमार


No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close