FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच की प्रदेश बैठक लखनऊ में सम्पन्नNews

  राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच की प्रदेश बैठक लखनऊ में सम्पन्न  डोलीलीबाग में राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच की प्रद...





 राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच की प्रदेश बैठक लखनऊ में सम्पन्न

 डोलीलीबाग में राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच की प्रदेश बैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ कोशल सोनी पूर्व ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई जिसमे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा स्वर्णकार रहे।बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जितेन्द्र वर्मा स्वर्णकार ने कहा कि ये 2027 विधानसभा के लिए हमारे संगठन ने कमर कस ली है ।उत्तर प्रदेश में बारह विधान सभा ऐसी जहाँ स्वर्णकार समाज की संख्या तीस हजार से ऊपर है वहाँ पर हम अपने मंच की तरफ से अपने प्रत्यासी तैयार कर रहे है।और उन बारह सीटो के अलावा भी हम पच्चीस विधानसभा से अपने समाज से प्रतिनिधि को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहे ।अभी भाजपा में भी संगठन के चुनाव चल रहे है जिसमे हम अपने समाज के जो वरिष्ठ अनुभवी नेतृत्व करता है उनके लिए मंच कोशिश कर रहा है। पिछड़ा वर्ग में अनुपात के हिसाब से हमारे समाज को टिकट मिलनी चाहिए।बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कोशल सोनी ने कहा हम पिचहत्तर जिलो में पहुँच चुके है और अब हम लखनऊ में जल्द ही बड़ा सम्मेलन कराएंगे  ओर राजनीतिक पार्टियों को अपने उपस्थित का अहसास कराएंगे।बैठक प्रदेश महामंत्री संजय वर्मा भाई भाई,(फिरोजाबाद)प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ उमाशंकर सोनी(उरई), प्रदेश उपाध्यक्ष रवि सोनी(बागपत),प्रदेश मंत्री रामपलट सोनी(जौनपुर),प्रदेश मंत्री विजय सोनी(प्रतापगढ़), प्रदेश मंत्री सूर्य प्रताप सोनी(बस्ती),क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बलबीर सोनी(जालौन),दिवाकर सोनी(बस्ती) एवम अन्य पदाधिकारी गण ने बैठक में उपस्थित रहे।

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close