गया -बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड का राज्य स्तरीय सिगनलिंग कोर्स का आयोजन किया गया था जिसका समापन समारोह हरिदास सेमिनरी प्लस टू उच्च विद्...
गया -बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड का राज्य स्तरीय सिगनलिंग कोर्स का आयोजन किया गया था जिसका समापन समारोह हरिदास सेमिनरी प्लस टू उच्च विद्यालय गया के प्रांगण में किया गया इस शिविर में बिहार राज्य के विभिन्न 10 जिला से 90 स्काउट गाइड रोवर रेंजर स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन ने भाग लिया यह कार्यक्रम पांच दिवसीय किया गया कार्यक्रम के अंतिम दिन कैंप फायर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉक्टर ओमप्रकाश ने अग्नि प्रज्वलित कर मसाल के द्वारा कैंप फायर का उद्घाटन किया गया जो की स्काउट गाइड कैंप का कैंप फायर कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है वहीं उपस्थित वशिष्ठअतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद असगर अली खान एवं उनके साथ अन्य अतिथि भी उपस्थित थे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट तिथि को मुख्य जिला आयुक्त पुरेंद्र सावर्ण्य। एवं जिला सचिव रणजीत कुमार के द्वारा बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया जिला शिक्षा पदाधिकारी ने राज्य से आए हुए सभी प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए कहां की स्काउट गाइड के प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र बनते हैं एक जिम्मेदार नागरिक गया जिला के बारे में बताया कि सभी विद्यालयों में स्काउट गाइड का यूनिट का गठन किया जाएगा यह महत्वपूर्ण है स्काउटिंग गाइडिंग से छात्रों में अनुशासन के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के गुण अर्जित होते हैं मंच का संचालन जिला संगठन आयुक्त अररिया बैजनाथ प्रसाद ने किया इस शिविर के शिविर प्रधान डॉक्टर विजय कुमार ने सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया यह कार्यक्रम जिला संगठन आयुक्त गोपाल कुमार के देखरेख में किया गया श्री कुमार ने बताया कि भारत स्काउट और गाइड सिगनलिंग कोर्स से युवाओं के लिए एक अच्छा खेल है साथ ही उनको बौद्धिक विकास और स्मरण शक्ति की परख करने में सहायक है संकेत वार्ता द्वारा स्काउट गाइड एक दूसरे को महत्वपूर्ण संदेश देते हैं जिसे अन्य लोगों का तनिक भी आभास नहीं होता इस विधि ने शरीर के आधार मानकर कोनो पर अक्षर बनाकर संकेत दिए जाते हैं मोर्स कोड का निर्माण अमेरिकी वैज्ञानिक मिस्टर मोर्स ने किया था मोर्स ने टेलीग्राफ का भी आविष्कार किया था मोर्स कोड से संदेश प्रसारण मे विविध साधनों का सहयोग किया जाता है जैसे झंडी बिगुल धुआ आदि द्वारा संकेत दिए जाते हैं इस शिविर मे गया शहर के जाने-माने व्यवसाय प्रमोद लडडू भंडार के प्रमोद भदानी कैलाश डालमिया मगध इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक सुधीर कुमार पूर्व जिला मुख्य आयुक्त विजय कुमार मिट्ठू इन सारे लोगों का सहयोग शिविर में सराहनीय रहा सहायक के रूप में उपस्थित अविनाश कुमार तिवारी जिला संगठन आयुक्त बक्सर रविंद्र कुमार प्रधानाध्यापक मनोज कुमार निराला वंदना कुमारी पश्चिमी चंपारण भागलपुर रोहतास अरवल कैमूर नालंदा गया इस शिविर में उपस्थित है
गोपाल कुमार जिला संगठन आयुक्त बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड गया बिहार
report
vedraj
No comments