काननू की जानकारियां देते न्यायाधी सविधिक साक्षरता शिविर में दी गई कानून की जानकारियां महोबा। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के...
काननू की जानकारियां देते न्यायाधी सविधिक साक्षरता शिविर में दी गई कानून की जानकारियां
महोबा। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महोबा जे0पी0 के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महोबा के तत्वाधान मे राजकीय बालिका इण्टर कालेज, चरखारी, जनपद महोबा मे विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण, महोबा की ओर से पराविधिक स्वयंसेवक दीपक सिंह एवं नित्यकिशोर सोनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापिकाओं एवं छात्राआंे को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त विभिन्न विधिक योजनाआंे के बारे में जानकारी दी गयी।
गोष्ठी में उपस्थित वक्ताआंे द्वारा छात्राओं को उनके कर्तव्यांे एवं अधिकारांे के बारे मंे विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुये उन्हें कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न 1/4 रोकथाम, निषेध और निवारण 1/2 अधिनियम, 2013, महिलाओं को काम पर यौन उत्पीड़न से बचाने के लिए बनाये गये कानून के विषय पर जानकारी दी गयी। बताया गया कि इस अधिनियम के तहत, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न को रोकने और उसका समाधान करने के लिए कई प्रावधान हैं। इस अधिनियम के तहत, यौन उत्पीड़न को शारीरिक संपर्क, अग्रिम व्यवहार, यौन अनुग्रह की मांग, यौन संबंधी टिप्पणी करना, अश्लील सामग्री दिखाना, और अन्य अवांछित शारीरिक, मौखिक, या गैर-मौखिक कृत्य माना गया है। प्रत्येक कार्यस्थल जहां 10 या उससे ज्यादा कर्मचारी हों, वहां आंतरिक शिकायत समिति बनानी होती है। इस समिति को शिकायतें सुनने और कार्रवाई करने का अधिकार होता है। साथ ही उपस्थित छात्राआंे को उनके अधिकारों के बारे मे बताया मे बताया कि यदि किसी के साथ अन्याय होता है तो सीधे पुलिस से शिकायत कर सकता एवं जनपद महोबा मे संचालित वन स्टॉप सेन्टर मे सम्पर्क कर सकता है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रंीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा संचालित योजना अन्तर्गत नालसा हेल्प लाइन नं0 15100 पर सम्पर्क कर सकता है तथा निःशुल्क सहायता हेतु कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महोबा मे सम्पर्क कर सकता है। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सरोज गोस्वामी, प्रभारी वन स्टाप सेन्टर श्रीमती क्षमा, ग्रामीण स्वावलम्बन समिति, एन0जी0ओ0 से कु0 जूली चौरसिया, एवं कमलेश सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन उपरान्त उपस्थित अध्यापिकाओं एवं छात्राआंे द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुये उन्हे प्रदत्त जानकारियों पर हर्ष व्यक्त किया गया
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments