विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान गया में दिनांक पूर्वाहन में 6 लेन रोड के नीचे मुफस्सिल से एक नवजात बालिका शिशु मुफस्सिल थाना को प्राप्त हुई है ...
विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान गया में दिनांक पूर्वाहन में 6 लेन रोड के नीचे मुफस्सिल से एक नवजात बालिका शिशु मुफस्सिल थाना को प्राप्त हुई है ।इसके उपरांत मुफस्सिल थाना प्रभारी द्वारा बाल कल्याण समिति गया को सूचना दी गई सूचना के उपरांत समन्वयक विशेष दत्त ग्रहण संस्थान गया द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता एवं आया के साथ उक्त नवजात को मुफस्सिल थाना से अपने संरक्षण में लिया गया। तात्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर गया में नवजात बालिका शिशु का स्वास्थ्य जांच कराया गया एवं तत्यपश्चात बाल कल्याण समिति गया के समक्ष उपस्थापन कराया गया। बाल कल्याण समिति गया के आदेश अनुसार नवजात बालिका शिशु को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान गया में आवासित कराया गया है। वर्तमान में विशेष दत्त ग्रहण संस्थान गया में उक्त नवजात सहित कुल चार शिशु / बालक /बालिका आवासित हैं। आम जनों से निवेदन है कि कोई भी नवजात या परित्यक्त बालक/बालिका प्राप्त हो तो विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान या 1098 पर सूचना दें।
report
ved raj
No comments